Jashpur
*आदर्श विद्यालय के बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण, जिला संग्रहालय, ग्रन्थालय, बीईओ कार्यालय में बच्चों का भ्रमण कराकर शिक्षा के उद्देश्यों के बारे में उन्हें दी गई जानकारी…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।शिक्षा का मूल उद्देश्य है बच्चों का सर्वांगीण विकास इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आदर्श प्राथमिक शाला बघिमा की शिक्षकों के द्वारा बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण जिला संग्रहालय, जिला ग्रन्थालय, पोस्ट ऑफिस एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करवाया गया। सर्वप्रथम जिला संग्रहालय में बच्चों को हमारी पुरातात्विक संस्कृति एवं ग्रामीण सभ्यता से संबंधित सामग्रियो को बच्चों को दिखाया गया जिसमें ढेकी, जाता, पैला, घुघरी, तीर कमान, छितली, घुंगु, कुमनी आदि सामग्री देख बच्चे रोमांचित हो उठे।
इसी तारतम्य में जब बच्चों ने बीईओ जशपुर एमजेडयू सिद्दकी से मुलाकात की तब बीईओ ने प्रोत्साहन भरे शब्दों में कहा कि अगर वह भी मन लगाकर पढ़ें और कड़ी मेहनत करें तो एक दिन ऐसे ही किसी अच्छी ऑफिस में बैठेंगे। बीईओ ने बच्चों से अंग्रेजी गणित के प्रश्न बच्चों से पूछा जिसका बच्चों ने सहर्ष उत्तर दिया साथ मे कविता भी सुनाई। बीईओ श्री सिद्दीकी ने बच्चों से कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है बच्चों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एवं हमे मिलजुलकर बिना किसी भेदभाव के साथ मे रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को गणित विषय अच्छे से पढ़ने के लिए। गणित विषय मे जो तेज रहते है उनकी कल्पनाशीलता ज्यादा होती है एवं वे जीवन मे ज्यादा प्रगति करते है। उनके शब्दों ने बच्चों का मन मोह लिया और वे रोमांचित रहे। यहाँ बच्चों को चॉकलेट एवं मिष्ठान दिया गया।
इस दौरान एबीईओ कल्पना टोप्पो, बीआरसी अजय चौबे, प्रधान पाठक सीमा गुप्ता, शिक्षक रवि गुप्ता भी उपस्थित थे।अंत में बच्चों को पोस्ट ऑफिस ले जाया गया, जहाँ पोस्ट मास्टर श्री ओहदार द्वारा बच्चों को पोस्ट ऑफिस में होने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। बच्चों ने लेटरबॉक्स भी देखा और एटीएम से पैसा आहरण की ऊपरी जानकारी प्राप्त की।ज्ञातव्य है कि विद्यालय की प्रधान पाठिका सीमा गुप्ता एवं शिक्षक रवि गुप्ता द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को अपने निजी वाहन द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हेतु विभिन्न शासकीय कार्यालयों ,पोस्ट ऑफिस ,ग्रन्थालय इत्यादि ले जाया जाता रहा है ।बी आर सी अजय चौबे ने कहा कि इस तरह जब शिक्षक बच्चों के हित में कोई कार्य करते हैं तो ख़ुशी होती है।