सिंगीबहार :- जिले के नागलोक फ़रसाबहार ब्लाक मुख्यालय में सीईओ के पोस्टिंग को लेकर पिछले 2 माह से चल रहा विवाद आखिर थम ही गया । और यहां पदस्थ बीमार सीईओ तीर्थ कुमार बुद्ध के सुस्त रवैये एवं कार्यों में रुचि नही होने वाले अधिकारी को हटा कर जनपद सदस्य एवं सरपंच/सचिव के मांग पर धनेश कुमार टेंगवार सहायक विकास अधिकारी पत्थलगांव को फूल फ्लैश सीईओ बना दिया गया है । जिसको लेकर जनपद सदस्य एवं सरपंच/सचिव संतुष्ट नजर आए । उक्क्त मामले को ग्राउंड जीरो ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका असर दिखा ।
