Connect with us
ad

Chhattisgarh

*खबर का असर:-मृत व्यक्ति के जगह में खड़े हो कर रजिस्ट्री करने वाले आरोपी ने प्रशासन को लिखत आवेदन देकर किया कबूल…इस कूटरचना में बड़े भूमाफियाओं को बचाने किया गया है सडयंत्र….परन्तु जिला प्रसासन अब तक गम्भीर नही…भाजपा नेता ने कहा मामले में जितने भी आरोपी हैं सब पर हो एफ.आई.आर,प्रशासन को अब और क्या चाहिए..?*

Published

on

जशपुरनगर।जशपुर जिले में इन दिनों जिला प्रशासन से मिलीभगत करके प्रदेश भर के भूमाफियाओं का राज पाठ चलते देखा जा रहा। जहां अजीबों-गरीब कारनामे देखने को मिल रहे हैं जो हद पार कर दे रहे हैं।वहीं हमने ग्राउंड जीरो न्यूज में भूमाफियाओं के द्वारा पाठ क्षेत्र के कमारिमा की फर्जी रजिस्ट्री कराने की खबर को प्राथमिकता से उठाया था।जिस खबर का असर भी ऐसा हुआ कि दोषी खुद ही बगीचा एसडीएम के पास पहुंच कर अपना गुनाह कबूल कर लिया परन्तु इस गुनाह कबूलनामे के द्वारा बाकी बड़े भूमाफियाओं को बचाने के लिए यह पूरा खेल रचा गया है।परन्तु इस मामले में जिला प्रशासन आखिर गम्भीर क्यों नही दिख रहा है और आरोपियों की अब तक गिरप्तारी क्यों नही की गई है..?

पूरा मामला आपको बता दें कि मृत व्यक्ति की जगह खड़े होकर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले विक्रेता ने बगीचा एसडीएम को आवेदन देकर खुद को दोषी बताया है , मगर रजिस्ट्री में गवाह बनकर हस्ताक्षर करने वाले आरोपी अब भी पकड़ से बाहर है । बगीचा एसडीएम को दिए आवेदन में जमीन के फर्जी विक्रेता लीलाधर यादव पिता स्व . रातू राम ने बताया कि उसने आधार कार्ड में फोटो बदलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था । एसडीएम को उसने बताया कि वृद्ध पिता रातू राम की गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसों की आवश्यकता होने से उक्त भूमि को बेचने के लिए मैने अपने आधार कार्ड पर उसका फोटो लगा कर अपने नाम की जगह दुर्जन राम उम्र 34 वर्ष पिता जकनी दर्ज करा दिया और 7 नवंबर 20 को नमनाकला जिला सरगुजा निवासी अभिषेक श्रीवास्तव उम्र 33 वर्ष पिता कृष्ण बिहारी लाल के नाम जशपुर जिला पंजीयक कार्यालय में जाकर रजिस्ट्री कर दी । अब जब मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी एसडीएम के पास जुर्म कबूला विक्रेता दुर्जन यादव की मौत 25 नवम्बर 19 को हो गई थी । दस्तावेज के अनुसार मृत व्यक्ति ने 7 नवम्बर 20 को ग्राम कामारिमा स्थित खसरा नं . 2932/2 रकबा 2.0230 हेक्टेयर जमीन को 2 लाख 20 हजार में अम्बिकापुर निवासी अभिषेक श्रीवास्तव को बेच दी थी । मृतक के परिजन ने बगीचा थाने में शिकायती पत्र देकर जमीन दलाल संजय मद्रासी व हलीम फिरदौसी पर गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी ।मामले में जशपुर उपपंजीयक विलियन एक्का ने मामले को 2020 का बताकर पल्ला झाड़ लिया था। उनका कहना था कि मामला उनके पूर्व के उप पंजीयक के समय का है । रजिस्ट्री में पटवारी अपनी रिपोर्ट भी सौंपते है , जिसके आधार पर जमीन की रजिस्ट्री की जाती है ।

*गवाहों को बचाने का प्रयास अब भी जारी*

रजिस्ट्री में दो गवाह हलीम फिरदौसी निवासी बगीचा जिला जशपुर व शम्भू प्रसाद यादव निवासी रामानुजगंज जिला बलरामपुर का नाम है । मामले में मृत व्यक्ति के नाम पर खड़े होकर फर्जी रजिस्ट्री करने वाले विक्रेता ने एसडीएम बगीचा को दिए आवेदन में बताया कि क्रेता की ओर से गवाह मुझे और आधार कार्ड देखकर पहचान कर हस्ताक्षर किए हैं । वे पहले से उसे नहीं जानते थे । जिला पंजीयक भी आधार कार्ड देखकर पहचान कर हस्ताक्षर किए थे ।

*भाजपा ने उठाया था फर्जी रजिस्ट्री का मुद्दा*

पिछले दिनों बीजेपी ने जिले के बगीचा तहसील में 5 एकड़ जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का मुद्दा उठा था । जिसमें मृत व्यक्ति की जमीन को विक्रेता ने जमीन दलालों की मदद से आधार कार्ड में कूटरचना कर कुदरगढ़ी | कम्पनी के किसी व्यक्ति को बेच दिया था और इसकी रजिस्ट्री कर दी थी । मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को जाँच रिपोर्ट देने को निर्देशित किया था जिसमें अब तक जाँच रिपोर्ट एसडीएम ने कलेक्टर को नहीं सौपी है । इधर मामले में जमीन का मालिकाना हक रखने वाले बरिसो ने भी बगीचा पुलिस से लिखित शिकायत कर मामले में जाँच व कार्यवाही की मांग की थी जिसमें पुलिस के द्वारा भी कोई जाँच कार्यवाही नहीं की गई । उक्त मामले में जिला प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन लगातार सवालों के घेरे में नजर आ रहा है । अब मामले में रजिस्ट्री करने वाले विक्रेता ने सामने आकर अपना गुनाह कबुल करते हुए एसडीएम को लिखित आवेदन दिया है।उधर भाजपा नितिन राय ने प्रसासन को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि जिला प्रशासन को अब और क्या चाहिए..?इतना बड़ा फर्जी रजिस्ट्री का पर्दाफान्स होने के वावजूद आखिर क्यों भूमाफियाओं को बचाया जा रहा है?इस मामले में जितने भी भूमाफियां आरोपी हैं उन सब सब पर अब तक तो एफआईआर हो जाना चाहिये परन्तु जिला प्रशासन चाहता क्या है..?वहीं श्री राय ने आगे कहा कि जल्द से जल्द सब आरोपियों पर एफआईआर होना चाहिये।

 

IMG 20220224 WA0095

IMG 20220224 WA0096

 

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh6 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*