Connect with us
ad

Jashpur

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित चक्षु अभियान का आठवां चरण पूर्ण 1672 मरीजो को बांटे गए चश्में*

Published

on

1683567856750

 

जशपुरनगर। गत वर्ष से बाबा भगवानराम ट्रस्ट , सोगड़ा आश्रम के अध्यक्ष परमपूज्य गुरूपद संभव रामजी द्वारा प्रारंभ कराए गए चक्षु अभियान का आठवा चरण पांचवे शिविर के साथ दिनांक 07.05.2023 रविवार को सम्पन्न हुआ । आठवे चरण का यह पांचवा शिविर ग्राम – सरईटोला , कोनपारा , तहसील- फरसाबहार , जिला जशपुर के श्री चुन्नू राम चौहान अधिवक्ता के आवास पर आयोजित किया गया था । इस शिविर में कुल 652 मरीजो की चिकित्सा की गयी जिसमें नेत्र रोग के 507 मरीजो का परीक्षण कर 361 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किए गए वहीं अन्य रोगो के 406 मरीजो का परीक्षण कर उन्हें दवा एवं आवश्यक सलाह दी गयीं । शिविर में मरीजो का नेत्र परीक्षण जशपुर की श्रीमती सविता नन्दे , फरसाबहार के श्री देव चौधरी एवं गुमला के श्री सुनील एक्का ने किया । वहीं अन्य रोगों का परीक्षण अंम्बिकापुर से आये हुए डॉ अर्पण सिंह एवं गुमला के डॉ अविनाश , दंत रोग विशेषज्ञ ने किया शिविर में मरीजों के रक्त परीक्षण का भी व्यवस्था थी । शिविर में 25 मोतियाबिन्द के मरीज भी पाये गये । शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तेलचित्र पर पूजन आरती पश्चात , नारियल फोड़कर किया गया । शिविर 10:30 से प्रारंभ होकर सांय 5:30 बजे तक अनवरत चलता रहा । शिविर में सराईटोली , पमशाला , पंडरीपानी , बागबहार , अंकिरा , लवाकेरा , कोल्हेनारिया , बारो एवं आसपास के अन्य ग्रामों से ग्रामीण उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि आठवे चरण में कुल पांच शिविर आयोजित किए गए थे । ये शिविर विगत माह में ग्राम – आरा , जशपुर , ग्राम- बिरकेरा , प्रखण्ड सिसई , गुमला झारखण्ड , ग्राम किनकेल , जशपुर , ग्राम – कसीरा , गुमला झारखण्ड एवं ग्राम सराईटोली कोनपारा , फरसाबहार में आयोजित किये गया जिनमें कुल 3749 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा 2141 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 1672 मरीजो को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए वही 1608 अन्य रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवा भी निःशुल्क प्रदान किया गया । अभी तक चक्षु अभियान के आठवें चरण के समापन तक कुल 7164 रोगियों का परीक्षण किया जा चुका है जिसमें 4269 रोगियों को निःशुल्क पावर वाले चश्में वितरित किए जा चुके है । इस अभियान का नौवा चरण अगले माह से प्रारंभ होगा । आश्रम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 28 मई 2023 रविवार को अघोरपीठ वामदेव नगर , गम्हरिया आश्रम जशपुर में निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें मरीजो को फकीरी पद्धति से निर्मित आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की जाती है । इस हेतु भी तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है ।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20241121 WA0010
Jashpur2 hours ago

*सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया मैनी नदी पुल के पास हुई दुर्घटना, कार और बाइक की आमने सामने हुई थी टक्कर*

IMG 20241121 WA0004
Jashpur6 hours ago

*कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया*

IMG 20241120 WA0007
Chhattisgarh1 day ago

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*