Jashpur
*पत्थलगांव की बड़ी घटना और कार्यवाही के बाद भी बुलन्द हैं अपराधियों के हौशले, फिर एक लग्जरी कार में गांजा ले जा रहे महिला सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक फरार ………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार / जशपुर :- नागलोक के उड़ीसा सीमा लवाकेरा में गांजा सहित अन्य मादक द्रव्यों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष जांच बेरियर लगाया है, जहाँ मंगलवार सुबह सुबह करीब 7:30 बजे उड़ीसा से आ रहे वाहन को रोककर बारीकी से तलाशी की जा रही थी, उसी दौरान ओडिसा की ओर से आ रही सफेद कलर की हुंडाई आई ट्वेंटी कार क्रमांक CG 13C8281 को रोककर बारीकी से तलाशी पुलिस द्वारा ली गई जिसमें कार में सवार 2 व्यक्ति के द्वारा कार की डिक्की से प्लास्टिक की थैली में छिपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा 23 पैकेट में कुल 23 किलोग्राम को पुलिस द्वारा जप्त कर तस्करी में संलिप्त आरोपी मनोज विस्वकर्मा एवं मेघा कश्यप को अभिरक्षा में लिया गया, इसी दोरान तस्करी में संलिप्त कार ड्राईवर फरार हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को तस्करी करना बताया गया ।
झारसुगुड़ा (ओडिसा) से खरीद कर छतरपुर (मध्य प्रदेष) ले जाना बताये। वही पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त कर आरोपी मनोज विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पाय थाना राजनगर जिला छतरपुर (म.प्र.) एवं 2-मेघा कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी गोसलपुर थाना गोसलपुर जिला जबलपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण में आरोपीयों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना में उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि.
रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. 165 पिछारू राम भगत, आर. 398 शैलेन्द्र मिंज, आर. 468 रिझन
राम भगत, आर. 566 वेद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।