Jashpur
*सेवानिवृत शिक्षक अशोक पोद्दार व दुलार चौधरी को दी गई विदाई, नवपदोन्नत प्रधान पाठकों का हुआ सम्मान*
Published
2 years agoon

कोतबा:- संकुल केंद्र गंझियाडीह में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर मा शा कोनपारा विद्यालय के सेवानिवृत्त विज्ञान विषय के शिक्षक अशोक पोद्दार एवम प्रा शा गोसाईं पारा ओरीजोर में पदस्थ सहायक शिक्षक दुलार सिंह चौधरी प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत होकर पथलगाव ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण करने के कारण विदाई दी।
इस दौरान संकुल के पूर्व संकुल प्रभारी एल एस सिदार ने भावपूर्ण शब्दों में उनके कार्यों को स्मरण करते हुए अश्रुपूरित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में संकुल समन्वयक बुद्धनाथ सिदार ने मंचासीन अतिथि एवम शिक्षकों को परिचय कराया। उसके बाद वातावरण करूण भाव से भर गया। जिसमें अशोक पोद्दार के कर्मठता, त्याग, सहाशी, लता एवम दुलार सिंह चौधरी के सरल सह स्वभाव, सदैव प्रसन्न दिखना कभी क्रोध न करना जैसे प्रशंसनीय कार्यों को याद किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक पोद्दारविज्ञान विषय के दक्ष तो थे, लेकिन अन्य विषय पर भी उनका अधिकार था। साथ ही समाज में उनकी विशिष्ट पहचान है। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अरसत साय एवम रमिल साय ने उपहार देकर अशोक पोद्दार एवम दुलार सिंह चौधरी को सम्मानित किया। संकुल प्राचार्य गणेश राम ने शॉल ओढ़ाकर एवम श्रीफल भेंट कर अशोक पोदार सेवानिवृत्त शिक्षक को सम्मानित किया। संकुल प्रभारी गणेश राम यादव ने उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। गंझियाडीह संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला के नव पदोन्नत सभी प्रधान पाठकों एवम नव नियुक्त शिक्षिकाओं का भी संकुल प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा पुष्प गुच्छ सह उपहार भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।नव पदस्थ शिक्षिका कु, लूसीया मिंज, कु, ज्योति बड़ा और स्थानांतरण से आयी फ्लोरा खलखो का भी शानदार स्वागत किया गया, गंझीयाडीह संकुल के लिये स्वागत समारोह तथा विदाई समारोह यादगार पल रहा।सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक पोद्दार एवम दुलार सिंह चौधरी के कार्यों का स्मरण करते हुए सभी शिक्षकों ने इनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नव पदोन्नत प्रधान पाठक सम्पति साय ने बताया कि कई वर्षों से हमारे संकुल में यह परंपरा चलते आ रहा है बहुत ही खुशी की अनुभूति होती है कि कोई भी नए शिक्षक शिक्षिकाएं या स्थानांतरण से आते है या सेवानिवृत्त हो जाते है सभी का अभिनन्दन एवम विदाई समारोह का आयोजन होता है जिसमे सभी शिक्षको का सामूहिक योगदान होता है।कार्यक्रम के अंतिम समय मे शिक्षिका ममता चौहान एवम उनके साथियों के साथ बहुत ही सुंदर विदाई गीत सुनाई गयी जिससे सुनकर सबकी आँखे नम हो गयी। शैक्षिक समन्वयक बुद्धनाथ सिदार के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन का घोषणा किया गया। संकुल के समस्त विद्यालय के सभी स्टाफ एवम स्वीपर रशोइया मौके पर मौजूद थीं।

You may like
ad

a


*शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला शक्ति ने दिखाया आध्यात्म, संस्कार और मस्ती का मेल,श्रीबालाजी मंदिर में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिए वीडियो….*
*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन शिविर में अनुपस्थित रहने व पंजीयन कार्य में प्रगति नहीं लाने पर दी गई है नोटिस..*

*राष्ट्रीय सदस्य श्री निरूपम चकमा ने अनुसूचित जनजाति लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश,जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
