Jashpur
*फेडरेशन बदलेगा जशपुर जिला के स्कूलों की तस्वीर: शिक्षकों के नाम लिखा खुला खत, इन तीन आग्रह को जीवन में उतारने की अपील….
Published
5 months agoon
जशपुर 4 अगस्त 2024। इस जहां में, शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर रखा गया है। लेकिन आज कल, हमारे आसपास कुछ ऐसे कृत्य हो रहे हैं, जिससे शिक्षकों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और गुरु-शिष्य परंपरा पर भी टूट रही है। ऐसे में जशपुर में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षकों से अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा को कायम रखने की अपील की है। फेडरेशन ने शिक्षकों से तीन अलग-अलग बिंदुओं पर आग्रह किया है। अगर वाकई में शिक्षकों ने उन अपील का अनुशरण करना शुरू कर दिया, तो फिर शिक्षकों की महिमा पर कभी कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकेगा।
जशपुर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, कांसाबेल ब्लाक अध्यक्ष प्रेमशंकर गुप्ता, पत्थलगांव ब्लाक अध्यक्ष यशवंत यादव, दुलदुला ब्लाक अध्यक्ष दीपक मार्टिन, जशपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय बेक, फरसाबहार ब्लाक अध्यक्ष, नरेश यादव, कुनकुरी ब्लाक अध्यक्ष भरत यादव, बागीचा ब्लाक अध्यक्ष पुरेंद्र यादव की तरफ से शिक्षकों के नाम खुला खत लिखा गया है।
*पढ़िये पूरी खत👇*