Chhattisgarh
*जिले में पहली बार मिर्गी के रोगियों को दी जाएगी निःशुल्क दवा, बाबा भगवान राम ट्रस्ट वामदेव नगर गम्हरिया में होगी आयोजन………….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।मिर्गी का रोग जिसे एलोपैथिक में असाध्य माना जाता रहा है जिसके कारण मिर्गी के रोगियों का जीवन हर क्षण संकट में रहता है ।मान्यता है कि आयुर्वेद और फकीरी पद्धति से मिर्गी का इलाज संभव है और इसी कारण से बाबा भगवान राम ट्रस्ट वामदेव नगर गम्हरिया के द्वारा 11 अक्टूबर को प्रातः 4 बजे से सूर्योदय तक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है।इस शिविर में मिर्गी के रोगियों के एक पान के पत्ते पर दवा दी जाएगी ।उक्त शिविर की जानकारी देते हुए गम्हरिया आश्रम के वैद्य श्री समीर सहाय ने बताया कि उक्त शिविर में रोगियों को अपने साथ एक व्यक्ति लेकर 10 अक्टूबर शाम तक गम्हरिया आश्रम पहुँचना है तथा साथ मे एक पान की पत्ती भी लेकर आना है ।रोगियों और उनके साथ आये अभिभावकों को रुकने एवम भोजन की व्यवस्था आश्रम की ओर से निःशुल्क की गई है।इसके लिए संस्था के विभिन्न मोबाइल नम्बरों पर पंजीयन कराया जा सकता है।उक्त मोबाइल नम्बर हैं—9525251701,7000989007,8765005002,9718286111 हैं। संस्था के द्वारा इस शिविर हेतु व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है तथा लोगों से आह्वान किया गया है कि अपने आसपास के मिर्गी रोगियों को शिविर में भेजने में सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक रोगियों को इस असाध्य बीमारी से मुक्ति मिल सके।