IMG 20230209 WA0013

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा का आयोजन,इस पद्धति से किया जायेगा उपचार,रोगियों के सुविधाओं के लिये इन नंबरों में करना पड़ेगा संपर्क,पूर्णतः सभी उपचार होंगे निःशुल्क..!*

 

जशपुनगर:-बाबा भगवान राम ट्रस्ट ब्रम्हनिष्ठलय सोगड़ा आश्रम जशपुर द्वारा हमेशा की तरह फिर 28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर में आयुवैदिक चिकित्सक द्वारा फकीरी पद्धति से स्वनिर्मित औषधियों द्वारा मिर्गी रोग की दवा दी जावेगी।

यह चिकित्सा शिविर में लाभान्वित मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाई उपलब्ध होगी.इसके लिये मरीजों को दर्शाये मोबाइल नम्बर पर संपर्क या व्हाट्सएप के माध्यम से पंजीयन कराना होगा.इसके साथ ही रोगी के साथ एक साथी लाना अनिवार्य होगा रोगी और उनके एक सहयोगी को भी ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है।

दवा 28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 4 बजे सूर्योदय से पूर्व ही दि जावेगी.इसके लिये मरीजों को एक दिन पूर्व ही आकर निवास करना होगा.
चिकित्सकों के मुताबिक यह फकीरी पद्धति से किये जाने वाकई उपचार के लिये मरीजों को अपने साथ एक पान के पत्ते लाने होंगे.शेष सभी सुविधाएं निःशुल्क ट्रस्ट की ओर से दिये जायेंगे।

-->