Jashpur
*स्वच्छता ही सेवा है, का संदेश देते बच्चों ने लगाई दौड़,डीपीएस के एनुअल फंक्शन का मैराथन के साथ हुआ आगाज़,एएसपी ने कही ये बातें…*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर. मंगलवार को यहां के डीपीएस के दो दिनी एनुअल फंक्शन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का आगाज़ स्वच्छता दौड़ के साथ हुआ। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। इस दौड़ में बच्चों के अलावा उनके अभिभावक और अन्य लोग भी शामिल रहे। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को दिन में कला प्रदर्शनी व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने कहा कि बच्चों ने जिस उत्साह के साथ इस दौड़ में हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश दिया, वह सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना भी की। मैराथन दौड़ जय स्तंभ से शुरु होकर बाला साहब देशपांडे बालोद्यान, पुरानी टोली, बस स्टैंड, महाराजा चौक, कदम टोली होती हुई स्कूल परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित अभिभावक मौजूद रहे।
*नई पीढ़ी को दे रहे नैतिक संस्कार*
स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया स्वच्छता अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छता के सिद्घांतों पर चलकर उनके विचारों से प्रेरणा लेकर देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को बहुत हद तक सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि हम स्कूल में नई पीढ़ी को नैतिक और अच्छे संस्कार देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि दौड़ के माध्यम से यह स्वच्छता संदेश लोगों को जागरूक जरूर करेगा।