जशपुरनगर:- जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में जशपुर के होनहार गणित स्नातक एवम इंजियनीयरिंग स्नातक युवाओ के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर के पद में भर्ती हेतु अखिल भारतीय स्तर पर विज्ञापन जारी किए गए हैं।जिसमे यह विज्ञापन 400 पदों के लिए जारी किया गया है। संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि इस पद हेतु एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के वेबसाइड से आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।नव संकल्प संस्थान में 20 जून से इसके लिए कोचिंग आरम्भ किया जाएगा। सामान्य वर्ग हेतु 27 वर्ष आयु सीमा रखी गयी है वंही अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 वर्ष की आयु सीमा रखी गयी है।चयनित प्रतिभागियों के वार्षिक वेतन 12 लाख रुपया होगा।इसके लिए निर्धारित
सिलेब्स अंतर्गत
Maths 30
Physics 30
Aptitude 15
Reasoning 15
English 20
Gk 10
इच्छुक प्रतिभागी इस हेतु संस्थान के कार्यालयीन समय मे आकर पंजीयन करा सकते हैं।वर्तमान में नवसनकल्प संस्थान में पीएससी प्रारम्भिक एवम सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर आने वाली परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। यह कोचिंग पूर्णतः निशुल्क नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कराई जाएगी इस कोर्स की तैयारी 75 दिनों में कराया जाएगा अधिक जानकारी के लिए एवं कोचिंग हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 9074199730 में सम्पर्क किया जा सकता है।
