जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के अब सन्ना में भी बजाज कम्पनी के मोटरसाइकल की धूम मची हुई है।वहीं क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है कि अब आपके सन्ना में भी बजाज कम्पनी की शोरूम का ओपनिंग महामाया ऑटो के नाम पर शुक्रवार को 12 बजे होने जा रहा है।जिसका ऑफिस जशपुर रोड, ग्रामीण बैंक के आगे सन्ना में स्थापित है।संचालक बजरंग अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए हमारे थ्रू निमंत्रण भेजा है।जहां 9999 रुपये के मात्र डाउन पेमेंट पर आपको बाइक मिलेगा वहीं एक मोटरसाइकिल के खरीदी पर प्रत्येक खरीदार को मुप्त में एक कूलर मिलेगा।

