IMG 20230223 WA0122

*शुक्रवार को होने जा रहा है आपके शहर सन्ना में महामाया ऑटो बजाज मोटरसाइकल शोरूम का भव्य शुभारम्भ,क्षेत्रवासियों को आमंत्रण,9999 रुपये के न्युनतम डाउन पेंडेंट उठाई बाइक,प्रत्येक बाइक के खरीदी पर आपको मिलेगा विशेष उपहार…. पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के अब सन्ना में भी बजाज कम्पनी के मोटरसाइकल की धूम मची हुई है।वहीं क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है कि अब आपके सन्ना में भी बजाज कम्पनी की शोरूम का ओपनिंग महामाया ऑटो के नाम पर शुक्रवार को 12 बजे होने जा रहा है।जिसका ऑफिस जशपुर रोड, ग्रामीण बैंक के आगे सन्ना में स्थापित है।संचालक बजरंग अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए हमारे थ्रू निमंत्रण भेजा है।जहां 9999 रुपये के मात्र डाउन पेमेंट पर आपको बाइक मिलेगा वहीं एक मोटरसाइकिल के खरीदी पर प्रत्येक खरीदार को मुप्त में एक कूलर मिलेगा।

IMG 20230223 WA0121

-->