Chhattisgarh
*सड़क दुर्घटना को लेकर आईजी हुए सख्त,नशे का सेवन कर वाहन चालकों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिए कड़े निर्देश………*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने व अबैध शराब परिवहन, बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देशित किए कि अपने जिला इकाई अंतर्गत समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर एमव्ही एक्ट M.V.Act की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए।
कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देवे साथ ही उन्होंने कहा कि बाइक पर तीन सवारी, स्टंटबाजी करने वालों एवं अमानक साइलेंसर लगे दो पहिए वाहन तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने व उनके लाइसेंस निरस्तीकरण करने हेतु निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देश उपरांत रेंज में नशे का सेवन कर वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट की धारा-185 के अंतर्गत 10 के व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय पेश किया गया। साथ ही रेंज आईजी द्वारा अबैध शराब का परिवहन, बिक्री व संग्रहण पर रोक लगाने व ऐसे अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दो दिवसीय अभियान में रेंज स्तर पर कुल 46 प्रकारणों में 103 लीटर मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के धारा-34(i)A के तहत 50 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया.
रेंज आईजी श्री गर्ग के निर्देश उपरांत रेंज में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही एमव्ही एक्ट Mv.Act के विशेष अभियान के तहत की गई। तथा आबकारी एक्ट के तहत अबैध शराब का जप्ती किया गया।आईजी श्री गर्ग द्वारा कहा गया कि सड़क दुघर्टनाओं पर नियंत्रण व अवैध मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाही निरतंर जारी रहेगा।