*जिला मुख्यालय में उरांव समाज की हुई अहम बैठक,जिले भर के उरांव जाति के सामाजिक कार्यकर्ता जुट कर संगठन के निर्माण पर लिया बड़ा निर्णय….पढिये पूरी खबर..।*

जशपुरनगर:- बड़ी खबर जिले से निकल कर आ रही है जहां जशपुर जिले में बहुसंख्यक उरांव जाति के सामाजिक कार्यकर्ताओं की आज जशपुरनगर के कम्युनीटी हॉल मे समाज का अहम बैठक आयोजन किया गया था।जिसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से सामाजिक संगठन के पदाधिकारी जुट कर समाज को बढाने के लिए अहम निर्णय लिया है।जिसमें उरांव समाज के प्रमुखों ने समाज का गठन भी किया। जिसमे जिला अध्यक्ष पद के लिए वेद प्रकाश भगत को चुना गया और सभी ब्लॉक में अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अध्यक्ष बनने के बाद वेद प्रकाश ने समाज को संबोधित करते हुए समाज के विकास एवं कल्याण के लिए संगठित होने को कहा।
बैठक मे रायमुनि भगत, शांति भगत, कृपा शंकर भगत, राजकपूर रामू, बलराम भगत ,श्याम लाल भगत, गोविंद राम भगत, गंगा राम भगत, विनोद निकुंज, अरविंद भगत, विवेक निकुंज, मोती लाल भगत, विकास कुमार प्रधान, संतन राम भगत एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समाज के गठन से उराव समाज के लोगों में काफी उत्साह है।

-->