IMG 20240722 WA0027

*रोमांचक मैच में दोकड़ा ने 2 गोल से जीता फुटबॉल टूर्नामेंट, मुख्य अतिथि डीडीसी सालिक साय ने कहा खेल से मिलती है अनुशासन की सीख……….*

कांसाबेल,। कांसाबेल ब्लाक के बटईकेला ग्राम पंचायत में फुटबॉल नाक आउट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से अनुशासन सीख मिलती है और स्वास्थ्य हित में फुटबाल अचूक खेल है। कार्यक्रम में समरजीत चांद,भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,सरपंच निर्मला नाग,सोनमंदर वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश,महेश नाग, राजेन्द्र नाग,मुकेश यादव, शंभू शंकर, सुमिर चांद, ओमप्रकाश भगत, दिलेश्वर पैंकरा,अंकित भगत, एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मुकाबला दोकड़ा और गोढ़ी के बीच खेला गया जिसमें दोकड़ा की टीम ने 2 गोल से मैच जीत लिया एवं प्रथम पुरस्कार 21000 हजार रुपए एवं शील्ड तथा गोढ़ी की टीम ने 11000 हजार रूपए प्राप्त किया।

-->