*कुनकुरी विधानसभा के गजलोक में एकल बत्ती कनेक्शन के उपभोक्ताओ को तब लगा करंट का झटका, जब उपभोक्ताओं को थमाया 25- 50 हजार तक का बिजली बिल, बिजली के भारी-भरकम बिल देख उपभोक्ताओं के छूट रहे पसीने..भारी – भरकम बिजली बिल मामले में जल्द सुनवाई नही होने पर आन्दोल की चेतावनी*

 

सिंगीबहार/जशपुर।:- (मुकेश नायक की रिपोर्ट )नागलोक में एक ओर डबल लॉकडाउन से लोग अपनी समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं वहीं इस परिस्थिति का भरपूर लाभ बिजली विभाग द्वारा उठाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेज रहे हैं। अधिक बिलों को लेकर उपभोक्ता भारी संख्या में बिजली बिल सुधरवाने के नाम पर बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं। प्रति माह 50 से 100 रुपये तक बिल पटाने वाल उपभोक्ताओ को 25- 50 हजार तक का बिजली बिल थमाया जा रहा है ।
तपकरा निवासी सावित्री नायक पति सनजीत राम नायक ने बताया कि इससे पहले मेरे यहाँ 50-100 रुपये तक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था पर अचानक इस माह से 15037=00 रु. का बिल,रामदयाल राम पिता – महेश राम निवासी तपकरा टोंगरीटोला ने बताया कि मेरे यहाँ बिना किसी उपयोग के 47655=00 रु. देवकुमारी पति का नाम सुखदेव राम निवासी अमडीहा 23320=00 रु. का बिल सुसील साय पिता रामचन्द्र साय निवासी ग्राम पंचायत – अमड़िहा ग्राम महुवाटोली 50240=00 रु.
सुरेश साय पिता बदन साय अमड़िहा महुवाटोली 9010=00 रू. ,सजिन्दर नायक पिता मनभरन नायक निवासी -नायकपारा तपकरा 10712=00
के घर शासन के योजना का एकल बत्ती कनेक्शन लगा हुआ है लेकिन 9010=00से लेकर 50000=00 हजार तक का बिल बिल भेजा गया है। सभी उभोक्ताओ ने बताया कि हर महीने का रिडिंग के नाम पर खानापूर्ति कर विभाग अपना पल्ला झाड़ कर चले जाते हैं और भारी भरकम बिल भेज कर एक्कल बत्ती कनेक्शन वालो को परेशान कर रहे हैं । वही ग्रामीणों ने बताया की बिजली का इस्तेमाल हुआ ही नहीं है और अनाप-शनाप बिजली बिल भेज दिया गया है। इस तरह अनेको शिकायत उपभोक्ता द्वारा की जा रही है। इस प्रकार बड़ी लूट बिजली विभाग द्वारा की जा रही है। इसी समस्या को लेकर परेशान लोग इस समस्या का हल ढूंढने इधर-उधर भटक रहे हैं। उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ का फायदा मिलते नहीं दिख रहा है। बिजली विभाग द्वारा जांच कराने के नाम पर आवेदन लिखकर मांगा जा रहा है। परेशान उपभोक्ता आवेदन जमा भी कर रहे हैं। बिजली ऑफिस में रोज ऐसे उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। उभोक्ताओ ने कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे ।

अधिक बिजली बिल को लेकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने बुधवार को लवाकेरा -तपकरा-कुनकुरी सड़क शुभारम्भ कार्यक्रम में यूडी मिंज विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव के समक्ष अपनी शिकायत रखी जिसको लेकर श्री मिंज ने विश्वास दिलाया है कि ,जल्द ही भारी -भरकम बिल समस्या का समाधान किया जाएगा।

-->