1 orig 5

*भाजपा के आव्हान व सर्व हिंदू समाज के समर्थन में जशपुर जिला में बंद का दिखा व्यापक असर,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा संत गहिरा गुरु का अपमान बर्दास्त नहीं……*

जशपुरनगर। भारतीय जनता पार्टी के आह्वाहन व सर्व हिन्दू समाज के समर्थन में आज जशपुर जिला में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, पूर्ण रूप से दुकानें बंद करके बगीचा में हुई घटना के विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।सुबह से ही जिला मुख्यालय सही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठान बंद करा कर जशपुर जिला को सफल बनाने में योगदान दिया।आप को बता दें की भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने इस बंद का समर्थन करते हुए भाजपा,भाजयुमो के सभी मोर्चा के पदाधिकारियों को आज सुबह से ही जिले में अपने अपने क्षेत्र में आने वाले शहरों में प्रतिष्ठान बंद करवाकर बंद को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की थी,जिले में जगह जगह पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है।गौरतलब है की बगीचा में संत गहिरा गुरु के पुत्र गेंदबिहारी के साथ बगीचा SDOP शेर बहादुर सिंह और उनके स्टॉप के द्वारा की गई मारपीट व अभद्रता के विरोध व संत गहिरा गुरु के सम्मान में आज गुरुवार को जशपुर जिला पूर्ण रूप से बन्द करने का निर्णय लिया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा की संत गहिरा गुरु का अपमान किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं करेंगे,बगीचा में हुई घटना संत गहिरा गुरु के सम्मान का अपमान है,इस अपमान को लेकर आज जशपुर जिला पूर्ण रूप से बंद किया गया है,और जब तक इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एवं बर्खास्त नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

-->