IMG 20250520 WA0005

*अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के उपस्थिति में,तीन दिवसीय हिन्दू उरांव महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन प्रारंभ..!*

जशपुरनगर:-तीन दिवसीय हिन्दू उरांव महिला समिति का वार्षिक महिला सम्मेलन का उद्घाटन अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत की उपस्थित में प्रारंभ हुआ उद्घाटन के अवसर पर उरांव समाज के समाज सेवी एवं जशपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कांति प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ,समिति के द्वारा गाजे बाजे एवं पारंपरिक गीतों के साथ डॉक्टर कांति प्रधान एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों का स्वागत किया गया ,पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा महादेव पार्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा कर सम्मेलन का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर डॉक्टर कांति प्रधान ने जशपुर सरगुजा और रायगढ़ जिले से उपस्थित लगभग 200 महिला प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि जशपुर की हिन्दू उरांव महिला समिति के द्वारा प्रतिवर्ष महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिससे क्षेत्र के समाज की महिलाओं में अपने पुरखो की पंरपरा को जानने सीखने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में हम शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति को कैसे बचाएं यह प्रश्न सबके सामने है और मुझे लगता है कि इसी तरह के आयोजन करने से समाज की संस्कृति की रक्षा होगी ।कार्यक्रम संयोजक करुणा भगत ने बताया कितीन दिवसीय सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे साथ ही प्रतिभागियों को गीत एवं नृत्य का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ।तथा समापन के अवसर पर 22 मई को जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में विशाल जुलूस एवं सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे सभा में प्रमुख रूप से डीलिस्टिंग पर चर्चा होगी । उद्घाटन सत्र में महिला समिति की अध्यक्ष सुशीला भगत,संरक्षक लक्ष्मी भगत, अंजू भगत सहित उरांव समाज के जिलाध्यक्ष श्री राम भगत जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक नयू राम भगत, समाज के संरक्षक धनी राम भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

-->