Jashpur
*जशपुर जिले के इस पंचायत में फिर लगा भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप…सरपंच सचिव ने फर्जी प्रस्ताव बना के कर दिया लाखों रुपये आहरण,जांच के बाद भी असंतोष… पंचायत प्रतिनिधियों ने पुनः उच्चस्तरीय जांच करने की मांग….पढिये पूरी खबर*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर/सिंगीबहार(मुकेश नायक):- नागलोक के इस ग्राम पंचायत के सरंपच – सचिव पर उपसरपंच सहित पंचों ने भ्रष्टाचार कर शासन के लाखो रुपए गमन करने का आरोप लगाया है । जनपद मुख्यालय के ग्राम पंचायत – फरसाबहार में हुये भ्रष्टाचार को लेकर उपसरंपच एवं पंचो ने विधायक ,एसडीएस, सहित जशपुर कलेक्टर को आवेदन देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग की है । ग्राम पंचायत के सचिव एवं संरपच के द्वारा शासकीय राशियों का गबन एवं वित्तीय अनियमितता किये जाने की लिखित शिकायत उपसरपंच एवं पंच द्वारा की गई है । शिकायत पत्र में उपसरपंच एवं पंचों द्वारा शासन के द्वारा आबंटित 14 वें,15 वे वित्त से हुये निर्माण कार्य जो 2019 से 2021 तक के कार्य की स्थिति पूर्ण अपूर्ण की स्थिति आरंभ कार्य एवं उक्त कार्य का प्रशा.स्वीकृति, राशि,टीएस,भौतिक प्रगति,मूल्यांकन के आधार पर राशि आय व्यय की जांच किये जाने एवं निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई थी । जिस पर जांच सही तरीके से नही होना पंचों द्वारा बताया गया । वही पुनः उच्च स्तरीय जांच की मांग उपसरपंच सहित सभी पंचों ने रखी है । ग्राम पंचायत में वित्त वर्ष – 2020 मई से 24 जनवरी 2022 तक बिना पंचायत बैठक नही कर पंचायत प्रस्ताव के किस आधार पर राशि का आहरण किया गया है । वही उपसरपंच प्रताप तिर्की सहित पंचों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि,पटेल बस्ती सीसी रोड के साईड सोल्डर मिटटी मुरूम, मेन रोड से शिव मंदिर तक सीसी रोड एवं साईड सोल्डर मिटटी मुरूम कार्य, बरहाटुकु के चबुतरा निर्माण झगरपुर में मुरूमीकरण एवं नल जल , धोबीटोली एवं नेगीटोली में बोंरिग फर्स ,भेंलवाटाुली,तामामुण्डा,नीमटोली,जनपद कालोनी एवं कांसाटोली में नल जल मरम्मत एवं विस्तारीकरण के नाम लाखो रुपए आहरण कर भ्रष्टाचार किया गया है। वही आरोप है कि, पीडीएस के शक्कर वितरण तराजु में ना देकर डब्बा में दिया जाता है,जिसका वजन तौलने पर वजन 800 ग्राम ही होता है , रोजगार गारन्टी के तहत नीमटोली में चेक डेम ,तुरियालगा चेक डेम निर्माण कार्य में 14 वें वित से अभिशरण राशि 1-1लाख रूपये गबन पंचायत भवन समतलीकरण कार्य ,ग्रामीण बैंक भवन मरम्मत, स्टेशनरी सामग्री खरीदी बिक्री के नाम पर भी गबन करने का आरोप लगाया गया है। उपसरंपच प्रताप तिर्की एवं पंच दुर्योधन पटेल एवं देवकुमार ने सरपंच एवं सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा की यदि निष्पक्ष जांच की जाये तो कई सारे त्थय सामने आ सकते है । जिसमें जनपद कार्यालय के अधिकारी सहित कई कर्मचारी इनमें शामिल है । इसका भी पता चल जायेगा । वही कई ऐसेे कार्य जो बिना खरीदी एवं कार्य पूर्ण किये ही राशि आहरण कर लिये गये है। एसडीओ ए ए सिद्दकी एवं जिला पंचायत से चयनित मनोज मिश्रा सहित टीम के अन्य लोग जांच में पंहुचे जंहा उन्होंने पंचो को अपनी अपनी बातों को लिख कर दो कहते हुए पल्ला झाड़ लिया । जबकि हमारे दिये गये बयान को स्वंय उनके द्वारा लिखना चाहिये । वही जांच करने वाले अधिकारी ही सचिव के पक्ष में बात कर रहे थे । उपसरपंच एवं पचों ने कहा है कि जांच से संतुष्ठ नहीं है उक्क्त मामले की पुनः जांच की जाए । जिस पर सोमवार को फिर से टीम गठित है और जांच किया जाना है ।
● मामले में ग्राम पंचायत सचिव – श्यामबिहारी चौहान ने कहा कि हमारे द्वारा कोई फर्जी आहरण नही किये गए हैं। छतीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कोरोना काल मे किसी भी पंचायत में बैठक नही किये गए किंतु पंचों से चर्चा एवं हस्ताक्षर करा कर ही कार्य किये है । साथ ही सभी कार्य सही किये गए हैं । मुझे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है । मुझ पर लगाये गए आरोप सभी निराधार हैं ।
◆ वही मामले में वहां के सरपंच अरुण खलखो ने कहां की जिला द्वारा गठित जांच अधिकारी के समक्ष उपसरपंच एवं पंचों के मांग पर सभी दस्तावेज दिखाये गए । साथ ही किये गए शिकायत का सरपंच /सचिव द्वारा कार्य स्थल पर भौतिक सत्यापन भी कराया गया है , जिसमे सभी कार्य होना पाया गया । साथ ही कई कार्यो का न तो व्यय किये गए हैं , और न ही स्वीकृत हुवा है । जिसमे पंचायत भवन बाउंड्री वाल निर्माण , समतलीकरण , झगरपुर में नल – जल एवं मुरमीकरण कार्य है । वही सरपंच अरुण खलखो ने कहा कि बारहातुकु चबूतरा निर्माण जो कि विधायक निधि से है और पूर्ण है।और नेगीटोली हैंडपम्प को शिकायतकर्ताओं द्वारा ये कह कर मौका सत्यापन नही किया गया है कि उक्त कार्य हुवा है । इस तरह कुछ पंचों का स्वार्थ सिद्ध न होना ही शिकायत का मुख्य कारण है ।