कांसाबेल। पुरे प्रदेश भर में इन दिनों राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,आज पटवारी संघ ने 18 वें दिन भी हड़ताल जारी रखा, और तहसील मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ रहे।राजस्व संघ के हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों के साथ किसानों की भी मुसीबत बन गई है।अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आवश्यक दस्तावेज आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं,वही किसानों को भी तहसील स्तर के जाति निवास आय, फॉर्म सी प्रमाण पत्र, सीमांकन, बटवारा, फौती नामांतरण, जमीन की रजिस्ट्री, भूमि अधिग्रहण के मुआवजा का प्रकरण, भूमि से संबंधित ऑनलाइन समस्त कार्य के लिए भी उन्हें भटकना पड़ रहा है।आज शुक्रवार को भी राजस्व संघ ने हड़ताल जारी रखा वही जिले के कांसाबेल तहसील मुख्यालय में बैठे धरने पर राजस्व संघ के पटवारी संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप नायक ने बताया की उनकी आठ सूत्रीय मांग में वेतन विसंगति,वरिष्टता के आधार पर पदोन्नति,संसाधन एवं नेट भत्ता,महंगाई भत्ता,अतरिक्त प्रभार में मानदेय में वृद्धि सहित मुख्यालय में निवास की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार उनका हड़ताल जारी है,,उनका कहना है की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनका हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा।
