Jashpur
*भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ सम्मान समारोह,गायत्री शक्तिपीठ में रखा गया पुरस्कार वितरण समारोह ,ट्राफी प्रमाण पत्र एवं साहित्य देकर किया सम्मान………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार, के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया एवं जिला स्तर एवं विकासखंड जशपुर में 5वीं से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर तक में प्रणीण्य सुची में आए सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह गायत्री शक्तिपीठ, जशपुर में रखा गया था। ज्ञात हो कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे भारत में आयोजित किया जाता है। इस सत्र में 15 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ में परीक्षा आयोजित किया गया था।
जशपुर जिले से लगभग 6500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस सत्र में परीक्षा में भाग लिए जिसमें जिला स्तर मेरिट लिस्ट में 5वीं में प्रथम समीक्षा नाग, द्वितीय योगिता यादव, तृतीय मायावती राठिया, 6वीं में प्रथम यमुना सिंह, द्वितीय जया कुमारी, तृतीय इसीका सुगंध 7वीं में प्रथम जितेंद्र यादव, द्वितीय राजकुमार राम, तृतीय चूड़ामणि यादव, 8वींं में प्रथम रितु कुर्रे, द्वितीय लक्ष्मी बाई, तृतीय संप्रज्ञान भगत, 9वीं में प्रथम आशीष कुशवाहा, द्वितीय अनिता बाई, तृतीय अनुष्का सिदार, एवं 10वीं में प्रथम नीरज नाग, द्वितीय यशराज केरकेट्टा एवं तृतीय दीपक यादव, 11वीं में प्रथम गायत्री पैंकरा, द्वितीय रजनी आजाद, तृतीय सुषमा जगत, 12वीं में प्रथम सरिता बाई, द्वितीय खेम सागर जाड़े, तृतीय नयन लकड़ा रहे। महाविद्यालय प्रथम वर्ष में प्रथम विवेक सिदार द्वितीय नवीना यादव, तृतीय रिंकी यादव रही। महाविद्यालय स्तर तृतीय वर्ष में प्रथम इसीका पटेल,द्वितीय आशा ठाकुर तृतीय संतोषी नाग रही।
इन सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर के प्राचार्य कमल किशोर बेहार एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक काशीराम श्रीवास के द्वारा ट्रॉफी, पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि कमल किशोर ने बच्चों को कहा कि वे अपने जीवन में शिक्षा के साथ साथ विद्या एवं संस्कार को स्थापित करें एवं अपने जीवन का नैतिक, चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास करें। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति महान है जो जो हमे वसुधैव कुटुंबकम की प्रेरणा देती है। उन्होंने परीक्षा के आयोजकों की प्रशंसा की एवं आगामी भविष्य में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिये कहा। उल्लेखनीय है कि परीक्षा ओएमआर प्रणाली में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। परीक्षा के जिला संयोजक साहदुल सिंह ने कहा कि बच्चों का इस परीक्षा से उनका नैतिक, बौद्धिक एवं चारित्रिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा पुरे भारतवर्ष में 22 राज्यो में 421 जिले के 2 लाख से अधिक विद्यालय इस परीक्षा से जुड़े है एवं प्रतिवर्ष 5 करोड़ से ज्यादा बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे है।
इस अवसर पर परीक्षा में सहयोग देने वाले ब्लॉक समन्वयक मनोरा भूखला राम, कुनकुरी से संजय नायक, घूरन साय पैंकरा, दुलदुला रामेश्वर विश्वकर्मा, कांसाबेल सी बी पैंकरा जे आर यादव, सी बी पैंकरा, फरसाबहार से राजेन्द्र सिंह, किशोर साव, पत्थलगांव से संतेश्वर यादव प्रकाश चंद यादव एवं जिला परीक्षा समिति के सदस्य एम एस पैंकरा, रवि गुप्ता, प्रेमलाल कुशवाहा एवं डमरूधर स्वर्णकार को भी सम्मानित किया गया। । उक्त कार्यक्रम में उपस्तिथ बच्चो के पालको एवं गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवि गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार ट्रस्ट जशपुर एवम परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।