Chhattisgarh
*निरीक्षण:– प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का “डीडीसी सालिक साय” ने किया औचक निरीक्षण, बच्चों के साथ किया बैठकर “मध्यान्ह भोजन”, रसोइया ने कहा “चार पांच माह”से वेतन नहीं मिलता है साहब, समय पर वेतन तो दिलवा दीजिए ………………….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय अब शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने क्षेत्र के स्कूलों का सघन दौरा कर औचक निरीक्षण कर रहे हैं,साथ ही बच्चों की क्लास लेकर उनसे शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के बारे में उनसे जानकारी ले रहे हैं। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने कांसाबेल जनपद क्षेत्र के ग्राम लमडांड के प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया,साथ ही बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद भी लिया।इस दौरान स्कूल के रसोइया ने बताया की उन्हे तीन चार माह से वेतन नहीं मिलता जिससे उन्हें कई प्रकार की आर्थिक समस्या से गुजराना पड़ता है,साथ ही उन्होंने बताया की किचन शेड नहीं होने की वजह से उन्हें भोजन बनाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर डीडीसी साय ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित शिक्षा विभाग के बीईओ को दूरभाष से निराकरण करने को लेकर बात कही।साथ ही स्कूल परिसर को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एवं शिक्षा में गुणवत्ता लाने शिक्षकों को निर्देश दिए।