Chhattisgarh
*कानून व्यवस्था बनाने बनी अन्तर्राजिय रणनीति, पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) अन्तर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग में ऑनलाईन सम्मिलि हुये,ऑनलाईन मीटिंग में पड़ोसी राज्य ओड़िसा के जिला सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, नुआपाड़ा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़ एवं महासमुंद के पुलिस अधीक्षकगण शामिल हुये, इन अपराधों व मुद्दों पर बनी रणनीति….पढ़िये पूरी खबर…..*
Published
3 years agoon
*⏺️ मीटिंग में छत्तीसगढ़ एवं ओड़िसा राज्य के बीच मादक पदार्थ गांजा तस्करी, खनिज पदार्थों, धान तस्करी की रोकथाम एवं विभिन्न घटित अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई,*
*⏺️ गांजा तस्करी में संलिप्त आदतन अपराधियों की डेटाबेस तैयार कर कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई,*
*⏺️ अन्तर्राज्यीय वारंटों की तामीली में सहयोग करने एवं संबंधित जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त कर समन्वय बनाकर अधिक से अधिक तामीली करने हेतु कहा गया।*
—–00——
➡️आज दिनांक 15.12.2021 को शाम 04 बजे पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा अन्तर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया गया, जिसमें पड़ोसी राज्य ओड़िसा के जिला सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, नुआपाड़ा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, महासमुंद एवं जशपुर के पुलिस अधीक्षकगण शामिल हुये।
➡️उक्त बार्डर मीटिंग में मुख्य रूप से ओड़िसा राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बीच हो रहे अवैध रूप से गांजा तस्करी के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम किये जाने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। ओड़िसा राज्य से तस्कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये अन्य जिलों की ओर ले जाते हैं, इस पर ओड़िसा राज्य के जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा अत्यधिक चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की बारीकी से चेक करने हेतु कहा गया। गांजा तस्करों की डेटाबेस तैयार कर तस्करों के संबंध में जानकारी अन्य जिलों से साझा कर कार्यवाही करने की चर्चा की गई। सीमावर्ती राज्यों से तस्कर खनिज, धान एवं अन्य प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी कर अन्य जिलों एवं राज्यों में ले जाया जाता है, इस पर रोक लगाने हेतु कहा गया। क्षेत्र में घटित विभिन्न अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों की पतासाजी कर त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
➡️ अन्तर्राज्यीय वारंटों की तामीली में एक-दूसरे का सहयोग करने हेतु कहा गया। वारंटी की तामीली में संबंधित जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त कर समन्वय बनाकर अधिक से अधिक तामीली करने हेतु कहा गया।