Jashpur
*क्या यही है किसानों की सरकार, किसानों को दिया गया सौर प्लेट महज एक माह में हो गया खराब, क्रेडा विभाग से बनवाने किसान महीनों से लगा, रहे गुहार, समाधान शिविर में फटकार लगाकर भगा दिया विभाग, प्रशासन पर भरोसा कर किसानों ने खेती करके भी कर दी भूल……किष्मत को कोस रहे किसान….…*
Published
3 years agoon
आस्ता/जशपुर। ग्राम पंचायत अजधा के ग्राम ढेगनी में सरकार के द्वारा सौर प्लेट 17 किसानो का लगा था मगर सौर प्लेट महज एक माह चला, उसके बाद से खराब है। ग्रामीणों के द्वारा बार बार सूचना देने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई भी उसका मरम्मत का उपाय नही किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक बार आवेदन देने क्रेडा विभाग में गए तो आवेदन नही लिया गया और ग्रामीणों को डांट के भगा दिया गया।
सवाल यह उठता है कि क्या यही है किसानों की सरकार। ग्रामीणों के बताए अनुसार ग्राम जरिया में क्रेडा विभाग के द्वारा शिविर लगा था, उसमें भी सभी ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर गए थे मगर वहा भी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया। ग्रामीण जनता की पुकार अधिकारी के कानों तक कब पहुंचेगी, क्या इस देश मे किसानों का सुनने वाला कोई नही है। जब कि किसानों को सौर प्लेट लगाने के एवज में 25000 रुपये लिया गया है और किसी को तार दिया गया और किसी को नही। ग्रामीणों के अनुसार वो लोग कुनकुरी के कण्डोरा तक अपनी समस्या को लेकर गए, मगर कोई सुनवाई नही हुआ जब कि किसान भाई लोग सौर प्लेट के वजह से बहुत ही प्रकार के फसल लगाए है। उनका तो इतना भी कहना है कि अगर बारिश नही होती तो हमारे धान भी बर्बाद हो जाते इस बार बारिश बढ़िया होने से फसल ठीक है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर सुनवाई नही हुआ तो हम लोग रोड में आ जाएंगे हम सभी के बहुत कर्ज हो जाएगा। हम लोग उसका भरपाई कैसे करेंगे अगर जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी नही की जाती है तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूरी प्रशासन की होंगी