Jashpur
*अध्यात्म,संस्कृति ,रुचि से जोड़कर बच्चों का कलात्मक/रचनात्मक विकास करना भी जरूरी है, डीपीएस किड्स एवं डीपीएस स्कूल में मनाया गया वर्चुअल जन्माष्टमी, आज किया गया वर्चुवल सांस्कृतिक कार्यक्रम…..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। दिनांक 30 अगस्त 2021 को डीपीएस किड्स नर्सरी से लेबल -2 तथा कक्षा 1 से पांचवीं तक जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती जयंती सिन्हा के दीप प्रज्वलित करने के बाद अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए ।बच्चों ने राधा कृष्ण की छवियों के साथ उनकी बाल लीलाओं को जीवंत कर दिया ।राधा कृष्ण के गाने में अनेक प्रकार के नृत्य किये ।मटकी और झूले का भी प्रदर्शन किया ।शिक्षकों द्वारा उन्हें कृष्ण जन्म की कथा और बाल लीलाओं के बारे में भी बताया गया । ज्ञात हो दिनांक 28 अगस्त को कक्षा 6 से 11वीं तक एक्टीविटी क्लास के दौरान इन बच्चों ने भी अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक रुचियों को दिखातें हुए पॉट डेकोरेशन कृष्ण आधारित पोस्टर बनाकर अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी को भक्ति के रंग में रंग दिया। 30 अगस्त को जन्माष्टमी के सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्चुअल गूग्गल मीट एप्प के द्वारा संचालित किया गया ।
स्कूल के एमडी श्री ओम प्रकाश सिन्हा डायरेक्टर सुनीता सिन्हा प्राचार्य जयंती सिन्हा वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग सर के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने जन्माष्टमी की बधाई दी और स्कूल के डारेक्टर श्री ओ पी सिन्हा सर ने कहा कि अध्यात्म,संस्कृति ,रुचि से जोड़कर बच्चों का कलात्मक/रचनात्मक विकास करना भी जरूरी है ।रचनात्मकता ही हमारी बुनियादी पहचान है। इसे हमे कभी नही भूलना चाहिए ।