Connect with us
ad

Jashpur

*फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाना गलत नहीं है,बस तरीका सही होना चाहिए:- एडिशन एसपी श्रीमती पांडेय। एक्टिविटी डे पर आत्म सुरक्षा पर आधारित बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बताये गए तरीके……*

Published

on

जशपुर नगर। उक्त बातें सहायक पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्रीमती प्रतिभा पांडे द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर की बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके सीखाने के समय कहीं। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मधु मिश्रा द्वारा भी विद्यालय की बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की बारीकियों को विस्तार से बताया गया। यह कार्यक्रम छात्राओं की आत्म सुरक्षा पर आधारित था,इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी छात्राएं उपस्थित थी। श्रीमती पांडे ने विद्यार्थियों को आज की परिस्थिति में किस प्रकार आत्मरक्षा करना है?सीखाया गया। कैसे ट्रैफिक नियम का पालन करना है ? सोशल मीडिया की उपयोग यदि करें तो इसका सुरक्षित तरीका क्या है ,इस पर विस्तृत चर्चा की गई। अपना व्यक्तिगत चीजें किसी दूसरे से शेयर नही करना है। उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में जोर देते हुए कहा की फेसबुक इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया चलाना गलत नहीं है पर उसका तरीका सही होना चाहिए । साथ में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मधु मिश्रा ने कहा की छात्राओं को विशेष रूप से कहा “छोटी सोच और पैर की मौच इंसान को कभी आगे बढ़ने नहीं देती” आत्मविश्वास समाज में बराबरी और नारी का सम्मान यदि समाज में नहीं होगी,और कुछ प्रयास यदि किया भी जाए तो समस्या को कुछ देर के लिए टाला जा सकता है पर उसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी को आगे आना होगा। श्रीमती मिश्रा ने बताया गुड टच और बैड टच क्या होता है ?जेंडर इक्वलिटी के बारे में बहुत अच्छी जानकारी उन्होंने शेयर किया उन्होंने बताया कि जब आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं और किसी पहचान वाले के साथ कहीं जाते हैं तो पहले अपने घर पर तुरंत फोन कर डिटेल बता दीजिए। कहीं पर ऐसीपरिस्थिति निर्मित हो जाती है जहां पर आपको कुछ समझ नहीं आता नहीं है तो उस परिस्थिति में कहीं एटीएम या बैंक का सहारा ले सकते हैं ।लिफ्ट के अंदर हो और अचानक कोई आ जाए जो सही नहीं हो तो 1 से 10 तक के सारे फ्लोर नंबर प्रेस करना है।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की जब आप यात्रा करते हैं तो बस और ट्रेन में खिड़की साइड में नहीं बैठना है। श्रीमती पांडेय ने छात्राओं को महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी शेयर की। साइबर क्राइम से संबंधित टोल फ्री नंबर भी बताइए साइबर क्राइम से संबंधित टोल फ्री नंबर है 155260। चाइल्ड लाइन का हेल्प नंबर 1098 है. जशपुर पुलिस हेल्पलाइन का नंबर है 94791 93608 तथा कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर है 9479 1936 99 इस नंबर पर कभी भी आपातकालीन सहायता के लिए तुरंत फोन करके सूचना देना है जो कुछ अनहोनी होने से आने वाले खतरा को टालने में बहुत ही मददगार है।विद्यालय के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के इंस्पायरेबल कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं का उनके सेफ्टी के प्रति जागरूकता की भावना एवं उनका सर्वांगीण विकास करना है जिससे वे समाज में अच्छे नागरिक बन कर उभरे और देश की सेवा करें।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में आज एक्टिविटी डे था जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राइमरी सेक्शन से लेकर हायर सेकेंडरी तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधि आयोजित किया गया।
प्राइमरी सेक्शन के सभी बच्चों को बुलबुल बब्स समिति में होने वाले गतिविधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार एवं शिक्षिका सावित्री भगत के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया। बुलबुल बालिकाओं का समूह होता है और बब्स बालकों का समूह होता है, ये समूह माध्यम से विभिन्न अनुशासन के पहलुओं पर विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन को अपने जीवन में उतारने के लिए शिक्षकों ने प्रोत्साहित किया गया। प्राइमरी सेक्शन की प्रधानपाठक स्मृति कुजूर ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें संस्कार की भावना भी आती है ,इस प्रकार की गतिविधि नवंबर के पहले सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों के साथ आरंभ की जाएगी। मिडिल सेक्शन के बच्चों को शिक्षक विकास कुमार पांडे, मुकेश कुमार और सावित्री भगत के द्वारा स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनको स्काउट गाइड्स में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जिसमें मुख्य बातें थी विद्यार्थियों में अनुशासन के प्रति अपनी सजग भावना को प्रदर्शित करना ताकि समाज में हुए एक सभ्य नागरिक के रूप में जाने जाए। मिडिल स्कूल की प्रधान पाठक रोहिणी सिन्हा ने बताया की स्काउट गाइड की यूनिट स्थापित होने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना, अनुशासन के प्रति सजगता एवं जो भी गतिविधि कराए जाएंगे उनमें तटस्थता की भावना उत्पन्न होगी जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। विद्यालय के प्राचार्य विनोद गुप्ता द्वारा कक्षा 10वी और 12 वी के विद्यार्थियों का मोटिवेशनल कक्षा लिया गया जिसमे उनके द्वारा कैसे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर लक्ष्य हासिल कर सकते है , बताया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाएं श्रीमती एकता मिश्रा, श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी, श्रीमती संगीता यादव सुश्री अंजू वंदना तिर्की ,सुश्री सचिनामिंज,सुश्री अंकिता मिंज श्रीमती गीता यादव,श्रीमती कोलेता तिग्गा, सु श्री जसिंता मिंज, एवं अन्य गतिविधियों में श्री विकास पांडे सुश्री स्मृति कुजुर ,सुश्री श्रुति द्विवेदी ,श्रीमती कशिश रामानी श्रीमती शकुंतला बड़ाईक , श्री मनोहर टोप्पो एवं विद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*