IMG 20210604 WA0210

*जयदीप बने रौनियार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष,पद पाते ही दे दिया ये बड़ा बयान…,पढ़िए पूरी खबर*

जशपुर/बगीचा। जयदीप गुप्ता पिता नारायण प्रसाद गुप्ता निवासी बदरचुवा को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया जिसमें पूरे जशपुर जिले के गर्व की बात है जयदीप गुप्ता गडला इकाई से आते हैं। गडला इकाई हमेशा अच्छे कार्यो से जाना है। गडला इकाई एक आदर्श इकाई के रूप में जाना जाता है यहाँ के इकाई अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जी है, जो काफी सक्रिय रहते है साथ मे व वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जयदीप गुप्ता का कहना है कि हम सब मिल कर समाज को बहुत आगे ले जाएंगे काफी समय से कार्यकारणी का विस्तार नही हुआ है इसके कारण बहुत से सदस्य शिथिल पड़ गए उन्हें गति देने की जरूरत है शिघ्र ही जशपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर सक्रिय लोगो की एक टीम बना कर एक जिला सम्मेलन करा कर जिम्मेदारी शोपा जाएगा। जिसके बाद समाज को आगे बढ़ाने की एक मुहिम चलाई जायगी इसके साथ ही जशपुर से दुलदुला निवासी अजय गुप्ता को प्रदेश जिला प्रभारी , पूरन गुप्ता कुनकुरी निवासी को सह सचिव , अजय गुप्ता कोतबा निवासी को युवा सलाहकार , मनोज गुप्ता पथलगाव निवासी को कोषाध्यक्ष व बीरू गुप्ता सोनकयारी निवासी को युवा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

IMG 20231216 200219 Screenshot 2023 12 16 20 03 26 251 cn.wps .moffice eng IMG 20231216 200343

-->