Connect with us
ad

Jashpur

*जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गांवों में आयोजित किये जा रहे जन चौपाल, एसडीएम श्री खान ने ग्रामीणों से कहा धान बेचाई बाद आप लोगों से मदद में लेंगे पैरा चारागाह के लिए*

Published

on

IMG 20211208 WA0044

सिंगीबहार:- गांवों की जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों को अब तहसील या कलक्ट्रेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे , बल्कि गांव में ही जनचौपाल के माध्यम से समस्या का निदान किया जा रहा है । इसके तहत जन चौपाल संबंधित तहसील के चिन्हित गांवों में लगाया जा रहा है जहां संपूर्ण समाधान दिवस के बाद छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर समस्याएं सुन रहे हैं और उनका निस्तारण कराएंगे। आज शाम से जनचौपाल ग्राम पंचायत- सिंगीबहार के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया था शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी फ़रसाबहार के अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें छतीसगढ़ शासन के द्वारा उद्योग,कृषि,स्वास्थ,राजस्व,शिक्षा सहित सभी विभागों के अधिकारीयों ने पारी पारी से शासन के कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार रूप से बताया । वही ग्रामीणों ने राशनकार्ड, पेंशन,जातिप्रमाण पत्र नाली,सीसी सड़क निर्माण जैसे समस्याओं को ग्रामीणों रखा जिसमे अनुविभागीय अधिकारी शबाब खान ने समस्या को सुनते हुए तत्काल सम्बंधित विभाग को आदेशीत करते हुए त्वरित कार्यवाही करने को कहा वही एसी कक्षवाहा मुख्यकार्यपालन अधिकारी फ़रसाबहार ने कहा की ग्राम पंचायतों में होने वाले पलायन को रोकने के लिए छतीसगढ़ शासन ने कई कल्याणकारी योजना लागू किये हैं ,वही चारागाह एवं गौठान के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से समझाते हुए कोरोना टीकाकरण को लेकर 9-10 दिसम्बर को चलने वाले महाअभियान में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को कहा। कमलेश मिरी तहसीलदार फ़रसाबहार ने राजस्व से जुड़े समस्याओं के बारे में बताया जैसे कि नामांतरण ,फौती ,सीमांकन,बटवारा के सम्बन्ध में जानकारी दी । साथ ही सभी विभाग के अधिकारियो ने समस्याओं को सुना वही और ग्रामीणों को समझाइस दी । वही ग्राम पंचायत सिंगीबहार के सरपंच श्रीमति सुनीता पैंकरा ने ग्रामीणों से अपिल की और कहा की कोई भी समस्या हो मेरे तक पहुचाइये मैं ऊपर बैठे अधिकारियों से सलाह मसौरा कर तत्काल उपाय निकाला जाएगा ।
जनचौपाल में विशेष रूप से जनपद सदस्य श्रीमति अगाथा तिग्गा के साथ उद्यानकी विभाग के श्री केरकेट्टा,खण्ड शिक्षा अधिकारी सी आर भगत ,पशुचिक्तिसक फ़रसाबहार शैलेश पैंकरा, वरिष्ट कृषि प्रभारी नंदे राम भगत , पटवारी हेमकुमार राय, कृषिविस्तार अधिकारी नर्सिंग भगत ,देवानन्द मिश्रा सहायक ग्रेड दो , श्यामचरण राय रोजगार सहायक, कारारोपण अधिकारी सामंत पैंकरा ,उपसरपंच प्रमोद कुमार चक्रेश के साथ सैंकड़ो ग्रामीण सभीवार्डो के पंच एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एसडीएम श्री खान ने ग्रामीणों से कहा कि धान बिक्री के बाद जिसके घर मे ज्यादा पोवाल रहेगा ,उसके घर मे जा के मदत के तौर पर चारागाह हेतु मदत के तौर पर लूंगा ।

किसान परमेश्वर साहू ने जनचौपाल के भरे मंच में कहा कि हमारे गांव सिंगीबहार में 25 दिसम्बर के बाद सभी वर्ग के लोग अपने पशु को सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं ,जिससे किसानो के मेहनत पर पशु पानी फेर देते हैं और आवारा पशु तैयार फसल कोचट कर जाते हैं सवाल पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी श्री खान ने कहा कि अगर ऐसी समस्या निर्मित हो रहे हो तो गांव के मुखिया जनपद सदस्य पंच से सम्पर्क करें और ओ सुनवाई नहीं करते है । तो मुझे सूचित करें तत्काल समस्या का निराकारण किया जाएगा ।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh5 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*