IMG 20220406 WA0016 1

*बगिया में आयोजित हुई जन चौपाल शिविर, लोगों की सुनी गई समस्या, 28 आवेदन का मौके पर किया गया निराकरण.…………..*

कांसाबेल। जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर अब विकासखंड में पंचायत स्तर में जन चौपाल आयोजित कर लोगों की समस्या सुनी जा रही है,साथ ही मौके पर समस्या का निराकरण किया जा रहा है,जिससे लोगों को समस्या से बड़ी राहत मिल रही है।मंगलवार को कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत बगिया में जन समस्या निवारण शिविर/जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड स्तर के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर उनके द्वारा शिविर में लोगों की समस्या को सुनते हुए निराकरण किया गया।इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ एल एन सिदार,तहसीलदार सूर्यकांत साय,बगिया सरपंच राजकुमारी साय, ओम प्रकाश साय मौजूद रहे। सीईओ ने बताया की इस जन चौपाल शिविर में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 28 आवेदन का निराकरण किया गया है, तथा 36 आवेदन पत्र लंबित है। जिसमें आवेदन जनपद पंचायत विभाग में 20 ,राजस्व विभाग 14 ,शिक्षा विभाग 01 ,लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग 06,जल संसाधन विभाग 0,समाज कल्याण 05 ,विद्युत विभाग 02,महिला एवं बाल विकास विभाग 0,खाद्य विभाग 0 ,स्वास्थय विभाग01 ,पशु विभाग 12, वन विभाग 0,उद्यान विभाग 01, कृषि विभाग 01 ,एवं लोक निर्माण विभाग में कुल 01 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ।इस जन चौपाल शिविर के उपस्थित लोगों को विभाग वार शासन की सभी कल्याणकारी योजनाएं बता कर उन्हे लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।इस जन चौपाल में ग्राम पंचायत बगिया, जुमईकेला,छेराघोघरा, केनादांड चोंगरीबहर,बांसबाहर एवं कोरंगा के ग्रामीणों ने इस शिविर में पहुंच कर चौपाल शिविर का लाभ लिए।इस मौके पर एसडीओ एस डी बिसेंद्रे, अनुरंजन केरकेट्टा उप अभियंता, व्ही के कुजूर,पंचायत एवं समाज कल्याण से श्री बरवा,बीपीएम कमलेश श्रीवास सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव मौजूद रहे। IMG 20220406 WA0012 1

-->