जशपुर नगर। पति ने पत्नी के साथ षड्यंत्र रच कर प्रेमी की हत्या की थी। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बासन्ताला के सुखबासुपारा में हुए युवक की अंधे कत्ल की साजिश का पर्दा फाश करते हुए,उक्त बातें बताई है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी श्रीमती प्रतिभा पांडेय ने बताया कि 4 अप्रैल को ग्राम बासनतला
सुखबासुपारा बेलटोली कच्ची मार्ग पुलिया के पास हत्या कर शव फेंकने की सूचना पुलिस को मिली, सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटना स्थल
पहुंची,जहाँ पुलिस ने शव का तस्दीक किया,जिसमें मृतक सोनू यादव पिता स्व. मोनो यादव उम्र 36 वर्ष जाति महकूल
साकिन बासनतला सुकबासुपारा जिला जशपुर के रूप में शिनाख्त किया गया और प्राथमिक जाँच में ही हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच शुरू किया गया। पुलिस ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया।पुलिस को विवेचना के दौरान मालूम हुआ
कि मृतक सोनू यादव अपने घर से अक्सर बनडीपा मोहल्ला जाया करता था उसी दौरान सन्
2021 से बनडीपा की रहने वाली सावित्री बाई चौहान पति ललित राम चौहान ऊर्फ सुखुराम
चौहान उम्र 25 वर्ष के साथ प्रेम संबंध था जिसके बारे में सावित्री बाई के पति सुखुराम चौहान को पता चल गया था और जानकारी होने के बाद से ही वह अपनी पत्नि को मृतक से बातचीत नहीं करने दे रहा था। जिस कारण लगातार दोनों में विवाद की स्थिति निर्मित होते रहता था और कई बार नौबत झगड़े तक पहुँच चुका था। ढेड माह पूर्व में भी सुखुराम
मृतक के साथ मारपीट किया था,इस दौरान दिनांक 24.03.2022 को मृतक सोनू यादव सुबह के समय
बनडीपा जाकर सावित्री बाई चौहान को एक कीपेड मोबाईल नये सिम कार्ड के साथ दिया।जिसके बाद दिनांक 03.04.2022 को मृतक ने सावित्री बाई को फोन में बात कर भगा ले जाने का बात कहा। जिसकी जानकारी सावित्री बाई ने अपने पति को दी उक्त जिसके बाद से ही दोनों पति पत्नि मिलकर सोनू यादव को जान सहित मारने की योजना बनाये और सुखुराम अपनी पत्नि
को बोला की सोनू यादव से बात होने पर आ रही हूं बोलना और सोनू द्वारा बताये गए स्थल पर मिलने का बात कहना। दिनांक 3.04.2022
को रात्रि में सोनू यादव के द्वारा सावित्री बाई को फोन करने पर दोनों पति पत्नि साथ में योजनाबद्ध तरीके से बात कर बुलाये और दोनों पति पत्नि सोनू यादव को मारने के लिये सुनियोजित ढंग से घर से कुल्हाड़ी एवं प्लास्टिक रस्सी लेकर सुकबासुपारा पुलिया के पास पहुंचे, वहाँ योजना के अनुसार सावित्री बाई को सड़क में खड़ा कर खुद ललित राम चौहान ऊर्फ सुखुराम चौहान पुलिया के पास ही झाड़ियों में टंगिया लेकर छुप गया। तभी रात्रि लगभग 9 बजे मृतक सोनू यादव पुलिया के पास अपने मोटर सायकल होण्डा सीडी 110
से जैसे ही पहुंचा उसी समय सुखुराम चौहान के द्वारा टंगिया से उनके सिर में वार किया। इस हमले से सोनू यादव जमीन में गिर गया,जिसके बाद सावित्री बाई रखे हुये प्लास्टिक रस्सी से उसके गले में फंसाकर कसने लगी और सुखुराम के द्वारा कुल्हाड़ी से उसके सिर में कई बार वार कर
गहरा चोट पहुंचाया गया जिससे मौके में ही सोनू राम ने दम तोड़ दिया। दोनों पति पत्नी ने सोनू की हत्या कर टंगिया का टूटा हुआ बेत एवं मृतक का पहना हुआ हवाई चप्पल फुलजेंस
के खेत पानी अंदर फेंक दिया।
मृतक सोनू यादव के द्वारा अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिये सफेर रंग की छोटा बैग
में रखा गया 12,000/- रूपये एवं उनका मोबाईल व बैग के समान पासबुक आधार कार्ड एवं
लोहे के टंगिया फलभाग आदि को अपने साथ रख कर दोनों पति पत्नि अपने घर जाकर रात में
ही टंगिया एवं मोबाईल पैसे को छुपाकर रखा था एवं अपने पहने हुये कपड़े को रात में पानी से
धोकर छुपाकर रखे थे जिसको आरोपी ललित चौहान एवं आरोपिया सावित्री बाई चौहान के
मेमोरण्डम कथन पर से बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई है। प्रकरण में आरोपीगण के द्वारा मृतक सोनू यादव का हत्या कर अपराध सदर धारा 201.120 बी भादवि का अपराध
घटित करना पाये जाने से प्रकरण में आरोपीगण के खिलाफ जोड़ी गई है। आरोपी ललित राम चौहान ऊर्फ सुखुराम चौहान पिता संतू राम उम्र 32 वर्ष एवं आरोपिया सावित्री बाई चौहान पति ललित राम चौहान ऊर्फ सुखुराम उम्र 25 वर्ष साकिन बासनतला बनडीपा को हिरासत में लेकर
आज दिनांक 05.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड
जेल भेजा गया ।
प्रकरण के विवेचना एवं आरोपी गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवन कुमार जांगड़े थाना प्रभारी नारायणपुर, उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा प्र.आर.343 मोहन बंजारे, म. प्र. आर. 361 गायत्री
बघेल, आर. 521 प्रमोद रौतिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।