बगीचा,जशपुर। अंधेपन से जूझ रहे एक अधेड़ पहाड़ी कोरवा ने आत्महत्या कर ली। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के डुमर पानी के रंगपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार इस गांव का निवासी नावसाय राम उम्र 50 वर्ष लगभग पिता सुंदरा राम जाति पहाड़ी कोरवा ने बीती रात फांसी लगाई है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि मृतक नावसाय राम, पत्नी पुतनि बाई के साथ करीब बीती रात 7:00 बजे खाना खाकर सो रहे थे वही जब बच्चे और पत्नी ने सुबह 5:00 बजे उठकर देखा तो अपने ही कमरे में उसका शव लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि नवासाय राम करीब 5 महीने से देख नहीं पाता था जिस कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।
जशपुर जिले में लगातार लोग अवसाद और मनोरोग के कारण आत्महत्या के शिकार हो रहे हैं।वहीं लगातार इस तरह की घटनाओं का लगातार बढ़ना काफी चिंता का विषय है।