Jashpur
*जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने लोदाम में महाविद्यालय खोलने और जिला चिकित्सालय जशपुर में सीटी स्केन ऑपरेटर व रेडियोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ करने विधानसभा में याचिका लगा किया मांग*
Published
9 months agoon
जशपुरनगर। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने लोदाम में महाविद्यालय खोलने और जिला चिकित्सालय जशपुर में सीटी स्केन ऑपरेटर व रेडियोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ करने विधानसभा में याचिका लगा मांग किया है।
विदित हो कि जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोदाम में महाविद्यालय नहीं होने के कारण यहां के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए जशपुर पर केंद्रित होना पड़ता है।लोदाम क्षेत्र के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी समस्या का हवाला देकर गत दिनों जशपुर विधायक के समक्ष उक्त मांग किया था। काफी लंबे समय से बहु प्रतीक्षित मांग समझ विधायक श्रीमती भगत ने विधानसभा में याचिका लगा यहां महाविद्यालय खोलने का मांग किया है।इसी प्रकार जिला चिकित्सालय जशपुर में सीटी स्केन ऑपरेटर व रेडियोलॉजी विशेषज्ञ की कमी के कारण आ रही स्वास्थ समस्याओं को देख जशपुर विधायक ने विधानसभा में इस संबंध में भी याचिका लगा मांग किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 फरवरी को विधानसभा में याचिकाओं की प्रस्तुति के दौरान जशपुर विधायक द्वारा लगाए गए याचिका सामने रखा गया।विधायक श्रीमती भगत द्वारा लगाए गए याचिका के अनुसार जशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोदाम में महाविद्यालय खोलने का मांग हुआ है,इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय जशपुर में सीटी स्केन ऑपरेटर व रेडियोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ करने का मांग हुआ है।