Jashpur
*जशपुर विधायक विनय डेंजर जोन में, नवरात्रि में जारी हो सकती है कांग्रेस की सूची, सोमवार या मंगलवार को हो सकती है चुनाव के तारीखों की घोषणा,कौन हो सकता है जशपुर विस से कांग्रेस प्रत्याशी?…पढ़ें*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर. प्रदेश में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। लोगों की नजरें कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिस्ट पर है। अंदरखाने के सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस करीब 12 से 15 विधायकों का टिकट काटकर नए चुनाव में चेहरे उतारने के मूड में हैं। पार्टी हर हाल में सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है और इसमें वह कोई जोखिम लेना नहीं चाहती।
बहरहाल, अब आते हैं जशपुर विधानसभा क्षेत्र में। जहां वर्तमान में कांग्रेस के विनय भगत विधायक हैं। अगर पार्टी के उपरी सूत्रों की मानें तो इस बार विनय भगत की टिकट की दौड़ में विधायक रहते हुए भी डेंजर जोन में हैं। जिसका बड़ा कारण उनके द्वारा पुराने और सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, पारिवारिक संबंधों को ही किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाते रहना बताया जा रहा। ऊपर से पार्टी सूत्र बता रहे की विधायक रहने के बाद भी उनका टिकट कट रहा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हीरूराम निकुंज को टिकट दिया जा सकता है। हालांकि राजनीति में अंतिम समय तक कुछ कहा नहीं जा सकता, बस इंतजार किया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी की जशपुर विधान सभा सीट में किनके बीच चुनावी टक्कर होगी।
*आचार संहिता जल्द*
ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार 9 अक्टूबर को कर सकती है। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे।