जशपुरनगर:-शुक्रवार को कुनकुरी के संकल्प शिक्षण संस्थान में SAGES संघ जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया था.जिसमें सर्वसहमति से स्वामी आत्मानंद उकृष्ठ विद्यालय के जशपुर के अध्यक्ष के रूप में दुर्योधन यादव को चुना गया.
मनोनीत अध्यक्ष ने अपने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये अन्य साथियों को पदभार सौपते हुये निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन के लिये आग्रह किया।
जिसमें SAGES के शिक्षकों के भविष्य के विषय पर चर्चा की गई तथा समिति संगठन के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्योधन यादव ने कहा – कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्पूर्ण योजना के तहत आत्मानंद विद्यालयो का संचालन किया जा रहा हे ,इसमें सभी शिक्षक और कर्मचारी निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है.
वास्तव में अच्छे शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण में सहायक है।
उपाध्यक्ष शोभा बजाज ने कहा कि हम सभी को शासन की महत्वपूर्ण योजना को उसके लक्ष्य तक पहुंचाना है ।
संयुक्त सचिव मनीष शर्मा sages कोतबा ने सभी साथियों को साथ चले,साथ बढ़े,मिल जुलकर काम करे । आदि उपदेश से भरे वक्तव्य दिए ।
साथ ही SAGES संघ जिला और प्रदेश संगठन के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।
इस मौके पर सभी SAGES के शिक्षक,शिक्षिकाएँ एवम कर्चारीगण उपस्थित रहे ।
एवं जशपुर जिला के सभी SAGES के शिक्षक और कर्मचारियों की
उपस्थित में सभी की सर्वसम्मति से निम्न पदभार सौंपा गया |
जिनके नाम एवं पदभार निम्न अनुसार हैं-
*जिला अध्यक्ष:- दुर्योधन यादव(SAGES कोतबा)*
उपाध्यक्ष: आकाश जायसवाल (SAGES) फरसाबहार
उपाध्यक्ष :- आकाश मिश्रा (SAGES बगीचा)
उपाध्यक्ष:- शोभा बजाज(SAGES कुनकुरी)
महासचिव :- दीपक कुमार यादव (SAGES कुनकुरी)
सह सचिव :- अमरेन्द्र बरियार( SAGES मनोरा)
सह सचिव :-सपना नगेशिया (SAGES कोतबा)
संयुक्त सचिव:- मनीष शर्मा (SAGES कोतबा)मुख्य कार्यकारिणी अविनाश केरकेट्टा(SAGES कुनकुरी)विवेक कुमार राठौर (SAGES बगीचा)रुखसार(SAGES दोकड़ा)
मनीष मित्रा(SAGES कोतबा)
नितेश कुमार (SAGES पतराटोली)अश्विन लकड़ा( SAGES मनोरा)
शालीन खेस्स( SAGES तपकरा )
आमीन तिर्की (SAGES फरसाबहार)मीडिया प्रभारी वेद यादव ( SAGES जशपुर )
पायल बारीक ( SAGES पत्थलगांव )डिजिटल सयोजक रोहित गुप्ता
अभिषेक दुवेदी कोषाध्यक्ष श्वेता बजाज(SAGES कुनकुरी)
बैठक समापन के अवसर पर महासचिव श्री दीपक कुमार यादव के द्वारा सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया ।