Jashpur
*Jashpur News:-एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ समापन,557 मरीजों को निःशुल्क सह चश्मा वितरण शिविर सम्पन्न..!*
Published
2 years agoon

जशपुरनगर। जनसेवा अभेद आश्रम, चिटकवाईन, नारायणपुर कुनकुरी में गत 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को अघोर परिषद ट्रस्ट, नारायणपुर एवं बाबा भगवान राम ट्रस्ट, सोगडा जशपुर के तत्वाधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों के नेत्र परीक्षण की भी व्यवस्था थी तथा आवश्यकतानुसार मरीजों को पावर वाले चश्मे भी वितरित किये गये।
शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10:30 बजे ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद सम्भव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन-आरती के पश्चात् नारियल फोडकर किया गया। तत्पश्चात् उनके द्वारा शिविर का निरीक्षण कर सभी चिकित्सको से मुलाकात कर व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात् शिविर प्रारम्भ हुआ जो कि अनवरत सायं 06:30 बजे तक चलता रहा। शिविर में कुल 1245 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें अन्य रोगों के 658 एवं नेत्र रोग के 587 मरीज थे नेत्र रोगों के कुल 587 मरीजों का परीक्षण कर 557 मरीजों को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये वहीं 41 मरीज मोतियाबिन्द के पाये गये जिन्हें जिला चिकित्सालय जशपुर में जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गयी। शिविर में प्रमुख रूप से डॉ० सुधीर सिंह, जनरल फिजिशियन धनबाद. डॉ० एस०एन० सिन्हा, जनरल फिजिशियन राँची, डॉ० रंजन नारायण हृदय रोग चिकित्सक राँची, डॉ० ए०के० सिंह, जनरल फिजिशियन अम्बिकापुर, डॉ० एस०पी० सिंह, दन्त रोग चिकित्सक प्रयागराज, डॉ० अबिनाश, दन्त रोग चिकित्सक गुमला. डॉ० यू०पी० सिंह, शिशु रोग चिकित्सक प्रयागराज, डॉ० सुशील मिश्रा होमियोपैथ अम्बिकापुर डॉ० अर्पन सिंह, डायबिटोलाजिस्ट अम्बिकापुर डॉ० आर०के० सिंह, जनरल सर्जन जशपुर, डॉ० अभिषेक सिंह, जनरल सर्जन अम्बिकापुर, डॉ० कमला मिश्रा, स्त्री रोग चिकित्सक प्रतापगढ, डॉ० अर्पणा सिंह, स्त्री रोग चिकित्सक अम्बिकापुर एवं नेत्र परीक्षण हेतु टी०पी कुशवाहा, एल०पी० माझी, सविता नन्दे, जशपुर ने अपनी सेवायें प्रदान की। शिविर मरीजों के ब्लड शुगर परीक्षण की भी व्यवस्था थी। शिविर में नारायणपुर, बलिया, बछरांव, बुदुंगा, गैलूंगा, घाट तरी सिहारडांड, जोराजाम, साहीडांड, केराटोली, बेने, कजरा, बासनताला, हस्तिनापुर, बेनेचटकपुर, बनकोम्बो बगीचा, आदि अन्य ग्रामों से मरीज अपनी चिकित्सा हेतु शिविर में आये थे। शिविर को सफल बनाने में लवकुश, आनन्द चौहान, संजय कुशवाहा, हलधर, अनिल बागे, शम्भू पाडगी, गंगा शाहदेव, शशिभूषण मिश्रा, शशिभूषण शाहदेव रामकेश्वर बन्दे, रेवत बन्दे, आदित्य चौहान, कुशल चौहान, दिलीप एवं गणेश यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है कि पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी के निर्देशन में बाबा भगवान राम ट्रस्ट के द्वारा चक्षु अभियान विगत वर्षों से संचालित किया गया है जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क पावर वाले चश्मे वितरित किये जाते हैं। इस अभियान में अभी तक 7751 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 4826 मरीजों को पावर वाले चश्में वितरित किये जा चुके हैं। अभी आगामी महीनों में भी ऐसे अनेक शिविर आयोजन कराने की ट्रस्ट की योजना है। शिविर में समूह शाखा गुमला के अजय प्रसाद, अजय सिन्हा, आश्रम कुमार, कृष्ण कुमार बबलू, उदय गुप्ता, संजय महापात्र, अंजय कुमार, विजय सिन्हा, गौरी बाडगी बगीचा से अवधूत गुप्ता एवं डॉ० बी०एन० द्विवेदी, राजपुर ने रोगी पंजीयन एवं दवा वितरण के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया, वही बगीचा के भगवान गुप्ता, शंकर गुप्ता, लाला गुप्ता एवं जशपुर के सतोष मिश्र, अखिलेख यादव, संजय अखौरी, सौम्या अखौरी ने अन्य कार्यों में सराहनीय सहयोग किया।

You may like
ad

a

*भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के जिला संयोजक व सह संयोजक को स्पष्टीकरण पत्र जारी, बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और असंवैधानिक तरीके से अभद्र टिप्पणी करने का मामला….*

*Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष ने घर-घर जाकर गुलदस्ता भेंटकर खिलाई मिठाई,उनके उज्ववल भविष्य की कामना के लिये दी शुभकामनाएं..!*

*Big breaking:– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सख्त तेवर, समीक्षा बैठक में कहा जनहित के कामों में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त, पेयजल, पीएम आवास और ग्रामीण रोजगार को लेकर दिए आवश्यक निर्देश……*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
