जशपुनगर:-पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी , अध्यक्ष , बाबा भगवान राम ट्रस्ट के निर्देशन में विगत वर्ष से प्रारम्भ किये गये चक्षु अभियान का सातवाँ चरण कल रविवार 26 फरवरी 2023 को छ 0 ग 0 एवं झारखण्ड के बार्डर के पास के ग्राम वनदुर्गा में सम्पन्न हुआ । इस शिविर में कुल 574 मरीजों की जाँच की गयी । इसमें 449 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 414 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मे निःशुल्क प्रदान किये गये , वहीं अन्य रोगों के 125 मरीजों का भी निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवायें निःशुल्क प्रदान की गयीं । मरीजों के नेत्र परीक्षण हेतु डॉ ० आर ० एन ० यादव , गुमला एवं श्री टी ० पी ० कुशवाहा , नेत्र सहायक जशपुर एवं अन्य रोगों हेतु राँची के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ० एस ० एन ० सिन्हा उपलब्ध थे । शिविर में मरीजों के ब्लड शुगर जाँच की भी निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध थी । चक्षु अभियान के सातवें चरण की समाप्ति में अभीतक बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा कुल 3415 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 2597 मरीजों को निःशुल्क पावर वाले चश्में वितरित किये जा चुके हैं । ग्राम वनदुर्गा में यह शिविर बाबा भगवान राम ट्रस्ट जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह , शाखा – सिमडेगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था । शिविर प्रातः 11:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैलचित्र पर पूजन – आरती एवं नारियल फोडकर किया गया । शिविर में प्रारम्भ से ही बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आस – पास के लगभग 30 गावों के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया । ग्रामीणों के निवेदन पर जल्द ही पुनः यहाँ पर एक और शिविर आयोजित किया जायेगा । शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह , शाखा – सिमडेगा के उपेन्द्र श्रीवास्तव , विनय नन्द , विजय श्रीवास्तव , विनय अखौरी , अनूप श्रीवास्तव , स्वरुप , शुभम प्रसाद , सिद्ध प्रसाद , विवेक प्रसाद , राजकिशोर सिंह , प्रकाश केशरी , कृष्णा केशरी , विनय सिंह , रामधारी सिंह , बिट्टू , सुनील सहाय , कैलाश अग्रवाल , वनदुर्गा के संजय मिश्रा जी और समूह शाखा गुमला के अजय प्रसाद , संजय महापात्रे , आश्रम कुमार , कृष्ण कुमार गुप्ता , अजय सिन्हा , उदय गुप्ता , एवं गम्हरिया जशपुर से सत्येन्द्र सिंह , अखिलेश यादव , संजय अखौरी , श्रेया सुरभी आदि का विशेष सहयोग रहा ।