Jashpur
*बगीचा में तीन वर्ष के बाद लगने जा रहा है जतरा मेला,मेला को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्सोल्लास,इस वर्ष के मेला में होने जा रहा कुछ खास…..आठ लाख एक हजार रुपये में इस ठेकेदार ने लिया ठेका…पढिये पूरी खबर*
Published
2 years agoon
जशपुर/बगीचा:-जशपुर जिले के कई जगहों में प्राचीन काल से परम्परागत रूप से हर वर्ष जतरा मेला का आयोजन होता आया है परन्तु कोरोना काल के वजह से बीते तीन वर्षों से जिले में कहीं भी जतरा मेला का आयोजन नही हुआ था परन्तु इस वर्ष पुनः जिले के कई जगहों में मेला लगाया जा रहा है जिससे आम जनमानस में हर्सोल्लास का माहौल देखा जा रहा है।इस वर्ष अब तक नन्हेंसर,चम्पा,सन्ना,आस्ता, मनोरा, जशपुर जैसे कई जगहों में मेला लगाया जा चुका है।वहीं अब जिले के बगीचा में पूरे तीन वर्ष बाद पुनः 25 फरवरी से जतरा मेला के आयोजन होने जा रहा है जिसे लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है।बताया जा रहा है कि बगीचा नगरपंचायत में मेला का ठेका भी कर दिया गया जिसमें बोली बोल कर बगीचा निवासी विनय जायसवाल ने आठ लाख एक हजार रुपये में ठेका लिया गया है।
बताया जा रहा है कि बगीचा में लगने वाले जतरा मेला से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।जहां इस वर्ष का मेला भव्य रूप से होने वाला है।जिसमें कई प्रकार के खेल तमासे,टावर झूला,ब्रेक डांस,नाव झूला,ड्रेगन झूला,मिक्की माउस जैसे कई प्रकार के मनोरंजन के साध आ रहे हैं।
बगीचा में मेला 25/02/2023 से शुरुवात हो रहा है जो कि आगामी 8 दिनों तक भव्यता के साथ चलेगा मेला को लेकर लोगों में अति उत्साह है क्योंकि इसमें कई प्रकार की दुकान में खाने-पीने के सामान, घरेलू व्यवस्थाओं के समान लोगों को मिलते हैं और लोग अति आनंद से मेला में परिवार के साथ घूमने जाते हैं।मेला के आयोजन से नगर पंचायत में आय के स्त्रोत भी बढ़ते हैं।