Jashpur
*जिपं सदस्य विष्णु कुलदीप ने उठाये सवाल, जशपुर जिला अन्तर्गत स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों के नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन में कौन से आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया…..पढ़िये पूरी खबर…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। जिला पंचायत सदस्य एंव अधिवक्ता विष्णु कुलदीप ने सवाल उठाया है कि
स्वामी आत्मानन्द , उत्कृष्ट ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन में भर्ती हेतु निर्धारित आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए विष्णु कुलदीप ने कहा है कि जशपुर जिला अन्तर्गत स्वामी आत्मानन्द , उत्कृष्ट ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में शिक्षकों के नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । संविदा भर्ती विज्ञापन पत्र क्रमांक / 638 / शिक्षा.स्था .01 / स्वा.आ . अ.मा.वि. / स.म. / 2021-22 जशपुर , दिनांक 14.06.2021 के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी , जिला जशपुर द्वारा विभिन्न विषयों के शिक्षकों के नियुक्ति हेतु कुल 252 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । उक्त जारी विज्ञापन में छग शासन द्वारा भर्ती हेतु निर्धारित आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है । किन्तु छ ग शासन , स्कूल शिक्षा विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन , अटल नगर रायपुर के पत्र क्रमांक एफ – आर नं .1103 / 2019 / 20 – दो अटल नगर दिनांक 09.03.2019 के अनुक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय छ ग . रायपुर द्वारा नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन में आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है । छ.ग.शासन द्वारा नियुक्ति हेतु जारी आरक्षण रोस्टर के आधार पर कुल स्वीकृत पद का अनु.जाति हेतु 05 प्रतिशत , अनु.जनजाति हेतु 62 प्रतिशत एवं अ.पि.व. हेतु 14 प्रतिशत आरक्षित किया गया है। विष्णु कुलदीप ने सवाल किया है कि यह अवगत कराने का कष्ट करें कि जशपुर जिला अन्तर्गत स्वामी आत्मानन्द , उत्कृष्ट ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में शिक्षकों के नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन में कौन से आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है।