IMG 20230224 WA0140

*कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत आज पाठ क्षेत्र में भरेंगे हुँकार,जनजाति समाज के हजारों कार्यकर्ता होंगे सामिल,जारी हुआ दौरा कार्यक्रम,एक दिन में इतने जगह पर कार्यकर्ताओं के बीच जायेंगे…..पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र में आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कद्दावर आदिवासी नेता, जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत का सघन दौरा है।बताया जा रहा है कि पाठ क्षेत्र में हजारों प्रमुख कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर पूर्व मंत्री श्री भगत हुंकार भरेंगे।कार्यक्रम को लेकर उनके निज सहायक सुनील भगत ने दौरा कार्यक्रम जारी किया है जिसमें दोपहर 01.00बजे श्री भगत पाठ क्षेत्र के छिछली(अ) बाजार डाँड़ में हजारों जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।जिसके बाद शाम 05.00बजे ग्राम पंचायत फुलझर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे,जिसके पश्चात शाम 07.00बजे ग्राम पंचायत भादू में प्रमुख कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का पाठ क्षेत्र में आज भी काफी अच्छी पकड़ बताई जाती है जहां उनके समर्थन आज भी पाठ क्षेत्र में हजारों की संख्या में मौजूद हैं।बताया जाता है कि सत्ता से 15 वर्षों से दूर होने के बावजूद आज भी पाठ क्षेत्र के लोग उनके कार्यों के कायल हैं।यही वजह है कि पूरे देश मे जनजाति समाज का नेतृत्व करने के बाद भी पूर्व मंत्री बीच बीच में पाठ क्षेत्र के दौरे पर रहते हैं।बताया जा रहा है कि पाठ क्षेत्र में आज होने वाला यह कार्यक्रम राजनीति रूप से भी काफी मायने रखता है।

IMG 20230225 WA0000

-->