Crime
*खगेश्वर चक्रेस डाटा एंट्री ऑपरेटर धान खरीदी केन्द्र फरसाबहार के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग, टोकन से लेकर बोरी सहित हर चीज के लिए की गई पैसे की मांग……..*
Published
3 years agoon
फरसाबहार/जशपुर। थाना प्रभारी थाना फरसाबहार जिला जशपुर ( छ.ग. ) को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्रार्थी दुर्योधन पटेल पिता लक्ष्मीनारायण पटेल उम्र 42 वर्ष ने खगेश्वर चक्रेस डाटा एंट्री ऑपरेटर धान खरीदी केन्द्र फरसाबहार के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है। दुर्योधन पटेल ने बताया कि ग्राम फरसाबहार जिला जशपुर ( छ.ग. ) का स्थायी निवासी हूं। मैं दिनांक 20.12.2021 को धान खरीदी केन्द्र फरसाबहार में धान बिक्री हेतु गया था , जहां वहां के डाटा ऐंट्री ऑपरेटर खगेश्वर चक्रेश द्वारा मुझसे टोकन का 200 / रुपये , धान की नमी जांच के लिये 200 / रूपये , बोरा के लिये 200 / रुपये , धान पलटी एवं तौल के लिये 200 / रुपये , गिनती एवं आवक पंजी के लिये 200 / रुपये , लिया गया। मेरे द्वारा राशी की जानकारी मांगने व देने से मना करने पर चक्रेस द्वारा बोला गया की ज्यादा बोले तो आपका धान खरीदी नही किया जायेगा व जाति सुचक गाली गलौज किया गया , शाम को पर्ची लेने एवं प्रबंधक से मिलकर उक्त बात की चर्चा एवं शिकायत के उपरांत घर वापसी हेतु निकल रहे थे , तब परसिर में ही पहुंचे थे , तभी पीछे से खगेश्वर चक्रेश द्वारा मेरे सिर में धक्का मारा गया और शर्ट की कॉलर पकडकर कनपटी में मारा गया। जिससे मेरे कान में चोट आयी, जिसके कारण ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है और मां बहन की गालियां देने लगा, कहने लगा की जिससे शिकायत करना है कर लो , जो उखाडना है । उखाड़ लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। ऐसी धक्का – मुक्की के कारण मैं वहां गिर गया। मैं तथा मेरे साथी संजय द्वारा किसी प्रकार की उसके साथ मारपीट नही की गई है , जो की आरोप लगाये जा रहे हैं वो सारे बेबुनियाद व निराधार है।