Jashpur
*तीन माह पहले ही यू ट्यूब में जाना ताइक्वांडो के बारे में, दूसरों से ड्रेस की व्यवस्था कर अब नेशनल लेबल पर फाइट कर रहा शहर का यह बेटा…पढ़ें पूरी ख़बर…*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है इन प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें निखारने की। ऐसी ही एक प्रतिभा का धनी है शहर के टिकैतगंज रोड निवासी बिनिशन लकड़ा। उसने करीब तीन माह पहले ताईक्वांडो को यू ट्यूब के माध्यम से जाना। उसके बाद उसे इस खेल का जुनून हो गया। वह घर में ही मोबाइल में देख देखकर ताईक्वांडो की प्रैक्टिस करने लगा। इसी बीच कुछ दिनों बाद जशपुर में इस खेल की प्रैक्टिस होने लगी। बिनीशन ने भी उसे ज्वाइन कर लिया। उसने बताया कि शुरुआती दौर में जशपुर में उसे नंदलाल यादव ने कोचिंग दी। उसके बाद वह विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेना शुरु कर दिया। केवल तीन माह में ही वह नेशनल लेबल पर विशाखापट्टनम, धार और अन्य स्थानों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका है।
बिनिशन ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, वह अपने दोस्त प्रतीक से ड्रेस मांगकर स्पर्धाओं में हिस्सा लेता है। घर में मां और दीदी का उसे बहुत ज्यादा मोरल सपोर्ट प्राप्त है, यही कारण है कि वह विपरीत परिस्थिति में भी अपने खेल को जारी रख पा रहा है। उसका मानना है कि अगर उसे और सुविधाएं और संसाधन मिल जाएं तो वह ओलंपिक तक भी पहुंचने का जज्बा रखता है