जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम पंचायत पालीडिह में आज सोमवार को ढाबा एवं केंटीन का शुभारंभ किया है। जिसमें स्व सहायता समूह के महिलाओं इस ढाबा का संचालन किया जायेगा।श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन के तहत यह ढाबे का निर्माण किया गया है जिसकी 28 लाख के लागत से बनी ढाबा बहुत ही खूबसूरत और स्वादिष्ट व्यंजन से परिपूर्ण भोजन मिलेगा।जिसका शुभारंभ आज क्षेत्र के विधायक रामपुकार सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस ढाबे का संचालन किरण स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा किया जायेगा,जिससे उन्हें रोजगार ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी हो सकेंगे।ढाबा एवं केंटीन के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक रामपुकार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।गांव में शहरों की तरह सुविधाएं उपलब्ध इस मिशन के तहत सतत प्रयास रहा है।श्री सिंह ने इस मिशन के कार्यों को सराहना करते हुए कहा की स्व सहायता समूह के महिलाएं अब उन्हें इस ढाबा एवं केंटीन संचालन में रोजगार के साथ उन्हे आर्थिक रूप से उन्हें आमदनी भी होगी,जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी ने भी इस योजना के जानकारी देते हुए बताया की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन के क्रियावयन के द्वारा यह शासकीय शुरुवात है,इस योजना के तहत 6 ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल रही है,इस योजना के तहत पंचायतों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है,साथ इस योजना से स्व सहायता समूह के महिलाएं जुड़ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगे।मिशन के प्रभारी राजेश जैन ने अतिथियों के समक्ष मिशन के उद्देश्य,कार्यों की महत्ववता,इसके क्रियावयन और लाभ के साथ विभिन्न कार्यों को क्रमवार जानकरी से अवगत कराया।डीडीसी आरती सिंह ने भी अपने संबोधन में महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस पहल को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी,डीडीसी आरती सिंह,पवन अग्रवाल,कुलदीप भाटिया,मिशन प्रभारी राजेश जैन,सीईओ आर आर पैंकरा,मोहन पाल एसडीओ, बुधियाराईन सोनी,अनिता खाखा,धनेश टेंगवार,मुकेश सिंह,भास्कर सिदार, रामदुलार पटेल,मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।