*ठेकेदार की लापरवाही से नल – जल सप्लाई लाईन में रिसाव, दो दिन पहले हुए डामरीकरण सड़क टूटने के साथ पपडी बन कर उखड़ना चालू …पढ़िए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार। नल – जल योजना के पाइप लाइन में रिसाव के कारण दो दिन पहले बने सड़क उखड़ना चालू हो गया है । पीएचई विभाग के कार्यप्रणाली से ग्रामवासी क्यों परेशान हैं? उसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत- सिंगीबहार के नल जल ने पेश किया। सोमवार सुबह जब नल जल सप्लाई चालू किया गया तो सड़क के बीचों बीच सिंगीबहार चौक में दो दिन पहले बने सिंगीबहार से लठबोरा सड़क मार्ग में नल – जल के पाइप लाइन में रिसाव होने कारण सड़क टूटना चालू हो गया है । दो दिन पहले डामरीकरण किया था। सोमवार से सड़क टूटना चालू हो गया है । जल जीवन मिशन के तहत सम्बन्धित ठेकेदार ने नल जल पाईप लाइन की मरम्मत नही कराया है । इससे चौक में पानी का रिसाव हो रहा है । ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार हाल ही में सड़क पे हो रहे रिसाव को लेकर टेक्नीशियन एवं प्लब्मर द्वारा ठीक करने के लिए चौक में सुधार करने लिये गड्ढा भी किया गया। पर किसी कारण वस अब तक सुधार नही हो सका है जिससे दो दिन पहले नवनिर्मित सड़क टूटना और पपडी बन के डामर उखड़ना चालू हो गया है । अब देखना है कि कब तक सुधार करते हुए सड़क को बचाया जाता है या फिर यहां कुंड का दर्शन ग्रामीणों को प्रतिदिन देखना पड़ेगा।

-->