Jashpur
*लाइफ लाइन केयर संस्था ने किया समाज की प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान..,डॉ स्नेहा चेतवानी की अभिनव पहल*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर/पत्थलगांव। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च की पूर्व संध्या पर शहर की सामाजिक संस्था लाइफ लाइन की प्रमुख जिले की सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ स्नेहा चेतवानी ने समाज के हर विधा से जुड़े हुए प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान करने हेतु आज शाम छह बजे गुलमोहर कॉलोनी के मंदिर परिसर में भव्यता के साथ यादगार महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने किया। शुभारंभ के पश्चात बेहद खुशनुमा माहौल में डॉ स्नेहा चेतवानी व सुप्रसिद्ध ब्यूटी विशेषज्ञ वूमन वर्ल्ड डॉयरेक्टर श्रीमती बबीता शर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू, विशिष्ट अतिथि भिलाई से शिरकत कीं डॉ शाहीन हमदानी व नन्हें कदम की डॉयरेक्टर श्रीमती शिखा रात्रे का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आकर अत्यधिक खुशी हुई। डॉ स्नेहा चेतवानी समाज की महिलाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अपनी संस्था के माध्यम से जो प्रयास कर रही हैं वह वास्तव में तारीफे काबिल है और ऐसे सम्मान से समाज की महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।
इनका हुआ सम्म्मान – – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की खुशी में आयोजित सम्मान समारोह के अंतर्गत लाइफ लाइन संस्था प्रमुख डॉ स्नेहा चेतवानी ने समाज की हर विधा से जुड़ी प्रतिभावान महिलाओं में डॉ सविता साहू, समाज सेवा से मिसेज सुनीता अग्रवाल, लॉयन सरिता रतेरिया, शिक्षा के क्षेत्र में नन्हें कदम की डॉयरेक्टर श्रीमती शिखा रात्रे व इंजीनियरिंग क्षेत्र से भावना पुलत्सया का प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिससे समूचा परिसर करतल ध्वनि से गुंजित हो गया। इसी तरह ब्यूटी के क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ा रही मिस करिश्मा मेहरा व विगत दिवस आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत कोविड कॉल के दौरान समाज व अपने परिवार के प्रति उल्लेखनीय योगदान देने वाली 15 प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया।
महिलाओं का उत्थान प्रमुख ध्येय – – – – लाइफ लाइन सामाजिक संस्था की प्रमुख डॉ स्नेहा चेतवानी ने बड़ी विनम्रता से कहा कि हमारी संस्था का प्रमुख ध्येय समाज की युवतियों व महिलाओं को आगे बढ़ाने के साथ – साथ समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा करना है। यह कार्यक्रम अनवरत चार वर्षों से किया जा रहा है। वहीं इस बार भी टीम के सभी लोगों के सकारात्मक सहयोग से कार्यक्रम को नव्यता व भव्यता देने का प्रयास किया गया है जिसके लिए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। वहीं भविष्य में भी सामाजिक जनहित के कार्य को नवआयाम देने के लिए हमारी संस्था समर्पित रहेगी।
विविध हुई प्रतियोगिता – – – – सम्मान समारोह के साथ – साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं युवतियों के लिए विविध गेम व जनरल नॉलेज, गायन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसका उपस्थित युवतियों व महिलाओं ने भरपूर लुत्फ़ उठाया व इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गया और इस कार्यक्रम की सभी ने दिल से सराहना की। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन युवा एंकर धीरज गुरु ने शानदार ढंग से किया। इसी तरह कार्यक्रम को सफल बनाने में लाइफ लाइन संस्था प्रमुख डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ प्रकाश चेतवानी व सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।