जशपुरनगर। शहर के बिजली टोली स्थित ” माय छोटा स्कूल” में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में राखी बाँधी और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद छात्राओं ने अपने साथ लाई हुई रंग-बिरंगी राखियाँ अपने सहपाठियों को बाँधा। साथ ही शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व और उसकी परंपरा को भी समझाया।
इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए कई रोचक गेम्स का आयोजन किया गया, जैसे “पास द बैलून” , “स्लो मोशन” आदि जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और खूब आनंद उठाया।
*बच्चों को संस्कृति से जोड़ने की पहल*
स्कूल के डायरेक्टर मनीष गुप्ता एवं प्रिंसिपल मनीषा गुप्ता ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति समझ और सम्मान बढ़ता है। कार्यक्रम का समापन चॉकलेट वितरण के साथ हुआ। इस मौके पर शिक्षिका अर्चना मुखर्जी, वर्षा पाण्डेय, सरोजनी यादव, जयंती गुप्ता, वर्तिका पाठक, कल्पना खेस, किरण बेक एवं रेनू बेक उपस्थित रहीं।
