*शिविर लगाकर छूटे लोगों का बनाएं आयुष्मान कार्ड,कलेक्टर ने इन्हे कहा शिविरों में बनाए रखें निगरानी…*

जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने सीएससी मैनेजर को सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान शिविर लगाकर छूटे हुए लोगों का प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले के सभी बीएलई को अपने अपने सीएससी सेंटर में उपस्थित होने के कड़ी हिदायत दी है। कलेक्टर ने कहा की गांव में सरपंच सचिव के माध्यम से जिनका डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।उनको सूचना दे दी गई। साथ ही विकास खंड के सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को आयुष्मान कार्ड शिविर का सतत् निगरानी बनाकर रखने के निर्देश दिए। और सभी लोगों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा गया है।

-->