Jashpur
*सर्वसहमति से मनोज नायक को बनाया घासी समाज का ब्लॉक अध्यक्ष ….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार:- घासी समाज विकास खण्ड फरसाबहार का ब्लॉक स्तरीय सामाजिक बैठक ग्राम तपकरा (सामुदायिक) रखा गया था। बैठक में विकास खण्ड फरसाबहार अंतर्गत घासी समाज ग्राम फरसाबहार, ग्राम पंडरीपानी एवं ग्राम तपकरा के निवासरत सामाजिक वरिष्ट जन, युवाओं एवं महिलाएं में लगभग 100 से भी अधिक संख्या में शामिल हुए। घासी समाज के तीनों ग्रामों के वरिष्ट जन, युवाओं एवं महिलाओं से आपसी चर्चा उरान्त मनोज नायक (तपकरा) को सर्वसहमति एवं निर्विरोध प्रणाली से चयन किया गया। मनोज नायक का ब्लॉक अध्यक्ष का नाम घोषित होते ही युवाओं एवं महिलाओं के द्वारा खुशि से पूरे बैठक हॉल में मनोज भईया जिंदाबाद का नारा से गूंज उठा। इसके साथ ही पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष निवास नायक को वर्तमान चयनित ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नायक द्वारा श्रीफल एवं शोल दे कर विदाई किया गया।
मनोज नायक के द्वारा अपने उदभोषण में अपने समाज के तीनों ग्रामों में अब 1 अगस्त से समाज किसी परिवार में कन्या जन्म होने पर मनोज नायक के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत बैंक में खाता खुलवाने हेतु 2000/-( दो हजार) प्रारंभिक खाता में जमा करने का घोषण किये हैं, दूसरी घोषणा शिक्षा की ओर विशेष जोर देते हए विकास खण्ड के तीनों गांव में घासी समाज ग्रामीण ट्यूशन सेंटर प्रारम्भ कराने का घोषणा किये हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड उपाध्यक्ष मनेंद्र नायक (पंडरीपानी), परमेश्वर नायक (फरसाबहार), एवं रामदयाल नायक (तपकरा), सचिव राजू नायक (पंडरीपानी), कोषाध्यक्ष संतोष नायक (फरसाबहार), संरक्षक लल्लू राम , महेंद्र राम एवं लक्ष्मी राम नायक , कार्यकारिणी सदस्य गण संजीत नायक, दल्लू राम नायक, विक्रम सिंह, सिकन्दर नायक, इग्नेश नायक, गुलन नायक, विशुन नायक, नकुल नायक, विनय नायक, नंदकुमार नायक । जिला प्रवेछक रामकुमार सन्यासी, रामविलास सन्यासी, अर्जुन नायक,बुधनाथ नायक एवं कार्तिकेश्वर नागवंश जी की उपस्थिति में चयन किया गया।
बैठक में विशेष अथिति गण देवधान नायक (प्रदेश अध्यक्ष), सतीश नायक (जिला संरछक), सागर नायक (जिला मीडिया प्रभारी), बुधेश्वर सन्यासी (जिला उपाध्यक्ष) मुनु सन्यासी (भूतपूर्व जिला महामंत्री), कलेश्वर नायक (जिला मंत्री) गणमान्यों की गौरवमयी उपस्थिति रहे।