Jashpur
*मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अब शुरू होगा जनआन्दोलन,कल 12 बजे से सन्ना बस स्टैंड में ग्रामीण बैठेंगे धरने पर,बगीचा जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य ने भी दिया अपना समर्थन,कहा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ग्रामीण हैं परेशान….।*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर/सन्ना:- खबर जशपुर जिले के सन्ना पाठ क्षेत्र से आ रही है।जहां आये दिन क्षेत्र के विकास को लेकर ग्रामीण आंदोलन करते देखे जाते हैं।परन्तु इस बार ग्रामीण रोजगार गैरंटी योजना में हुये भ्रष्टाचार को लेकर एक जुट होते देखे जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि कल दिनाँक 04/03/2022 दिन शुक्रवार को 12 बजे से सन्ना बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आगाज किया गया है।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पूर्व में ही तहसीलदार सन्ना और थाना प्रभारी को दे दी है।मुख्य बात बताई जा रही है कि बगीचा ब्लाक के कमारिमा पंचायत में बिना कार्य किये सरकार के खजाने से 35 लाख रुपये से भी ज्यादा की राशि का फर्जी आहरण कर लिया गया है वहीं नाबालिक बच्चों के नाम भी फर्जी हाजरी भर कर राशि निकाली गई है।ऐसे ही सन्ना क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से कई बार की जा चुकी है परन्तु साल साल भर बित जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं और अब जन आंदोलन खड़ा कर कल दिनाँक को सन्ना बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को ठान लिया है।जिसकी सूचना जनपद पंचायत बगीचा के जनपद सदस्यों को लगी तो जनपद सदस्य निर्मला गुप्ता भी ग्रामीणों के समर्थन में खड़ी हो गईं हैं।श्रीमति गुप्ता ने बताया कि जशपुर जिले के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के वजह से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं उन्हें डरने की आवश्यकता है नही है।उनके साथ हम खड़े हैं।वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे कई पंचायत में मनरेगा में बड़ा बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है।जिसकी शिकायत के एक एक साल बाद भी कार्यवाही नही होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो रहे हैं।वहीं भ्रष्टाचार में धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य लालदेव भगत भी दिख रहे हैं। खबर यह भी है कि ग्रामीणों के समर्थन में जनजाति सुरक्षा मंच के भी कुछ पदाधिकारियों की सामिल होने की सूचना मिल रही है।