InShot 20240621 171857973

*जिले के सभी विकासखण्डों में सामूहिक योभाभ्यास का हुआ आयोजन,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी ने किया योग,योग से स्वस्थ्य और निरोग होने का दिया संदेश..*

 

जशपुरनगर 21 जून 2024/दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी विकासखण्डों में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस योगा कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी ने योग से स्वस्थ्य और रोग मुक्त रहने के लिए अपने दिचार्य में योग को शामिल करने का संदेश के साथ योग दिवस की शुरुआत की। योग सभी उम्र के लोगों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।
आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर एवं विकासखण्ड मुख्यालय दुलदुला, पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार, मनोरा, पतथलगांव, कुनकुरी, शासकीय महाविद्यालय दुलदुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनी, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव, सहित बगीचा विकासखण्ड के 77 ग्राम पंचायतों में युवा, बच्चे, महिला सहित सभी लोगों ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया और नियमित योग करने का संकल्प भी लिया।

-->