Crime
*नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला मास्टर माईंड मोजाहिद अनवर को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लवाकेरा ओड़िसा बार्डर से गिरफ्तार किया, सहआरोपिया कु. केसरी तिर्की भी गिरफ्तार, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा छ.ग. द्वारा संवेदनशीलता एवं सजग पुलिसिंग का परिचय देते हुये बेरोजगारों से की गई उक्त ठगी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये गये थे,*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
*⏺️ आरोपियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम से कुल 19 लाख रू. की ठगी की गई, मास्टर माईंड मोजाहिद अनवर उक्त ठगी की गई कुल रकम में से 15 लाख रू. खुद अपने पास रखा,*
*⏺️ आरोपी मोजाहिद अनवर द्वारा ठगी की गई रकम से अपने पिता के नाम पर खरीदी गई सेकेण्ड हैण्ड इनोवा क्रिस्टा कीमती 14 लाख 50 हजार को पुलिस ने जप्त किया,*
*⏺️ मास्टर माईंड मोजाहिद अनवर के विरूद्ध अंबिकापुर जिला सरगुजा में ठगी का 03 प्रकरण, थाना लुंड्रा में 22 लाख की ठगी करने का 01 प्रकरण, तथा थाना पण्डरी जिला रायपुर में ठगी का 01 प्रकरण पूर्व से दर्ज,*
*⏺️ थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 आरोपी 1- रोहित खाखा एवं 2-विवेक सोनी को पूर्व में दिनांक 03.11.2021 को गिरफ्तार किया गया,*
*⏺️ आरोपियों के विरूद्ध थाना नारायणपुर में अप.क्र. 93/21 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,*
*⏺️ आरोपी रोहित खाखा एवं विवेक सोनी द्वारा ठगी की गई रकम से खरीदी गई 01 मोटर कीमती 1,70,000 /-(एक लाख सत्तर हजार रू.) को पूर्व में जप्त किया गया,*
*⏺️ आम जनता से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों से बचने की अपील की गई।*
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया सीमा एक्का उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पकरीकछार थाना बगीचा के लिखित आवेदन पर नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थिया से आरोपियों द्वारा माह जून एवं जुलाई 2021 में दो किस्तों में 01-01 लाख रू. कुल 02 लाख रू. को आरोपियों द्वारा ठगी कर लिया गया है, आरोपियों द्वारा प्रार्थिया के अलावा अन्य 10 लोगों से ठगी किया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 93/21 धारा 420, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान आरोपी 1-रोहित खाखा उम्र 26 साल, एवं 2-विवेक सोनी उम्र 26 साल दोनों निवासी जोगबहला थाना नारायणपुर को दिनांक 03.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त आरोपियों से ठगी की गई रकम से खरीदी गई 01 सोल्ड मोटर सायकल कीमती 1,70,000 /-(एक लाख सत्तर हजार रू.) को पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, प्रकरण का मुख्य आरोपी मोजाहिद अनवर को घेराबंदी कर लवाकेरा उड़ीसा से दिनांक 09.11.2021 को एवं आरोपिया कु. केसरी तिर्की को उसके निवास से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में उक्त ठगी की घटना को मोजाहिद अनवर, रोहित खाखा, विवेक सोनी एवं केसरी तिर्की द्वारा मिलकर घटित करना पाया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थिया सीमा एक्का सहित कुल 10 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर कुल 19 लाख रू. ठगी करना बताया। उक्त ठगी की गई रकम में से 15 लाख रू. को मोजाहिद अनवर द्वारा अपने पास रखकर अपने पिताजी के नाम से 14 लाख 50 हजार में सेकेण्ड हैण्ड इनोवा क्रिस्टा क्र. सीजी. 04/एच.ए./8848 खरीदा एवं बचत राशि 50 हजार रू. को घूमने-फिरने में खर्च करना बताया। घटना कारित करने के दौरान रूपये लेन-देन में आईफोन मोबाईल का प्रयोग करना पाये जाने से उक्त मोबाईल को जप्त किया गया है। प्रकरण के *आरोपीगण-1-मोजाहिद अनवर उर्फ एम.डी. अनवर अली उम्र 38 साल निवासी उदारी थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा एवं 2-कु. केसरी तिर्की उम्र 28 साल निवासी भुईहरटोली गोरिया थाना नारायणपुर* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 11.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण में आरोपीगण की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवन जांगड़े, उ.नि. सकलु राम भगत, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. अमित एक्का, आर. 515 अशोक कंसारी, आर. हरिहर यादव तथा म.आर. अलिका पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।